Advertisment

Train Cancelled: एक दिसंबर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, टूर बनाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: हाल ही में रेलवे ने कई कारणों की वजह से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप आउट आफ स्टेशन जाने की योजना बना रहे हैं तो चेक कर लें ट्रेनों की ये लिस्ट. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
train list

train (social media)

Advertisment

Train Cancelled: देश में रोजना करोड़ों लोग रेल का सफर तय करते हैं. अगर देश में ट्रेनें न चलें तो जिंदगी ठहर सी जाएगी. भारत में ट्रेन का सफर सबसे अधिक किया जाता है. ऐसे में रोजना हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं. आज भी ये दूर जाने वालों के लिए सबसे सस्ता विकल्प बना हुआ है. लोग बस और फ्लाइट से सफर करने के बजाए ट्रेन का सफर ज्यादा सेफ मानते हैं. इसकी वजह है कि कम समय और पैसे में ये यात्रियों को ढेर सारी सुविधाएं देती है. 

ट्रेन का सफर फ्लाइट से ज्यादा किफायती और सहूलियत भरा होता है. मगर बीते कुछ समय से भारतीय रेलवे की ओर से यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा है. रेलवे अलग-अलग वजहों के कारण ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप निकलने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ट्रेन कैंसिल की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.  

कौन से रूट पर ट्रेनें हुईं कैंसिल 

भारतीय रेलवे बीते कुछ समय से रेल नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहा है. इस कारण रेलवे को अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई -नई रेल लाइन को जोड़न का काम तेजी से हो रहा है. इस काम की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें भी रद्द की हैं. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है.  

23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से इंदौर जाने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलकर बिलासपुर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से भोपाल जाने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. 

23 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से बिलासपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द किया गया. 

23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से अ​म्बिकापुर जाने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया. 

24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से जबलपुर चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया. 

23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रीवा जाने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द हो गई. 

23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलकर बिलासपुर जाने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस को रद्द किया. 

25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चिरमिरी तक चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया 

26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से रीवा जाने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया. 

25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से रायपुर चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द किया. 

26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से लखनऊ जाने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द किया. 

26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से निजामुद्दीन गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द किया.  

27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से दुर्ग गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द किया.  

24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से कानपुर तक चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द हो गई  

25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से दुर्ग चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द हो गई  

24 नवंबर को दुर्ग से अजमेर जाने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया. 

25 नवंबर को अजमेर से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द हो गई.  

24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चंदिया जाने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल हुए 

24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चिरमिरी 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल रद्द होगी 

newsnation cancelled train list Newsnationlatestnews Cancel Train List Today Canceled Train List Train List
Advertisment
Advertisment
Advertisment