Advertisment

Train Cancelled: ये ट्रेनें रहेंगे 17 सितंबर तक कैंसिल, जानें डिटेल्स

Train Cancelled: आजकल रोजाना दर्जनों से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया रहा है. जबकि रेलवे की एक ट्रेन कैंसिल होने का असर भी लाखों यात्रियों पर पड़ता है. आपको बता दें रेलवे ने 17 सितंबर तक दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Train-cancell4
Advertisment

Train Cancelled: आजकल रोजाना दर्जनों से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया रहा है. जबकि रेलवे की एक ट्रेन कैंसिल होने का असर भी लाखों यात्रियों पर पड़ता है.  आपको बता दें  रेलवे ने 17 सितंबर तक दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसका असर रेल यात्रियों पर पड़ने वाला है.  दरअसल  उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन  और नॉन इंटर लोगों का काम किया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे को 4 सितंबर से लेकर 17 सितंबर के बीच कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है. यदि आप इन रूट्स से कहीं जाने की प्लानिंग रहे हैं तो सावधान हो जाएं, अन्यथा परेशानी में फंसना पड़ सकता है.. 

ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

ट्रेन नंबर 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने शुरूआती स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 से 16 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 10 और 13 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 12 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

ट्रेन नंबर 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 7 और 14 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 9 और 16 सितंबर को कैंसिल रहेगी.

 

 

 

utility Latest Utility News latest utility news today Paytm Utility bill payments matlab ki baatutility news New Rule for Debit Cardutility news light utility helicopter Latest Utility
Advertisment
Advertisment