Advertisment

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: 26-26 घंटे लेट चल रही है ट्रेन, सफर करने से पहले देख लें अपनी ट्रेन का हाल

ठंडक शुरू हो गई है. ट्रेनें इस वजह से लेट होने लगी हैं. यात्री इससे बहुत परेशान है. कोहरे के कारण पूर्वांचल की ओर जाने वाली 40 ट्रेनें 26-26 घंटे तक लेट हो रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
How Indian Railway Allot Seat Train know Details

Indian Railway

Advertisment

ठंड शुरू हो गई है. कोहरा शुरू हो गया है. कोहरे के कारण रेलवे यात्रियों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से पूर्वांचल जाने और आने वाली 40 ट्रेनें एक से 26-26 घंटे तक लेट हो रही है. दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों का समय बदला गया है. 

गुरुवार सुबह आनंद विहार टर्मिनल से साढ़े नौ बजे चलने वाली राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन 26.30 घंटे लेट है. वह अब शुक्रवार दोपहर 12 बजे रवाना होगी. इसी तरह अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव हुआ है. लोग पूरी रात प्लेटफॉर्म पर गुजारने को मजूबर हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sangli Gas Leak: महाराष्ट्र की केमिकल कंपनी में लीक हुई गैस, दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत

देरी से दिल्ली आने वाली ट्रेनें

  1. बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-10.35 घंटे
  2. दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट विशेष (02261)- 15.15 घंटे
  3. राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे
  4. दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सात घंटे
  5. जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04059)
  6. मालदा टाउन-नई दिल्ली त्योहार विशेष (03413)- सवा पांच घंटे
  7. दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल (03317) -13.51 घंटे
  8. दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)-22.20 घंटे
  9. राजेंद्र नगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (03227)-30 घंटे
  10. राजेंद्र नगर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस -सवा छह घंटे
  11. सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल (05577)-15.27 घंटे

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SC: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भेजा नोटिस, दो सप्ताह में मांगा जवाब

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

  1. नई दिल्ली-मालदा टाउन त्योहार विशेष (03414)-पौने सात घंटे
  2. नई दिल्ली-राजेंद्र नगर त्योहार विशेष (03330)-7.50 घंटे
  3. आनंद विहार टर्मिनल-गया क्लोन (02398)-6.40 घंटे
  4. आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220)-तीन घंटे
  5. नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-2.55 घंटे
  6. आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन (05284)-सात घंटे
  7. आनंद विहार टर्मिनल-राजेंद्र नगर विशेष (03228)-26.30 घंटे
  8. आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर विशेष (03318)- 16.10 घंटे

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada-India: ‘PM मोदी और जयशंकर को लेकर हमारे पास कोई सबूत नहीं’, ठिकाने आई ट्रूडो सरकार की अक्ल

दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब

दिल्ली में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से धुंध की पतली परत छाई हुई है. शुक्रवार सुबह 7.15 बजे तक दिल्ली का औसत प्रदूषण 371 दर्ज किया गया है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: छह राज्यों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश; जानें आपके प्रदेश का हाल

Indian Railway Railway News train late
Advertisment
Advertisment
Advertisment