क्या आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर रेल रूट से यात्रा करने वाले हैं तो इस रूट की ट्रेनों पर काफी असर पड़ने वाला है. दरअसल, फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर खंड के सानेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के परिवर्तन कार्य के कारण इस रूट होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल-अमृतसर सेक्शन के सनेहवाल स्टेशन पर लूप लाइन के रूपांतरण कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. आइए अब जानते हैं कि किन ट्रेनों पर इसका असर दिखेगा.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
अमृतसर से 14, 16, 18, 21, 23, और 25 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी नंबर्स 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल रद्द होगी.
जयनगर से 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल कैंसिल.
अमृतसर से 14 एंव 21 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी स्पेशल कैंसिल रहेगी.
न्यू जलपाईगुड़ी से 16 और 23 अगस्त को खुलनी वाली गाड़ी संख्या 04653 रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार बेटियों को 21 साल की उम्र में देगी 71 लाख रुपये, लायी अब तक की सबसे बड़ी योजना!
रूट डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
पूर्णिया कोर्ट से 20, 23, 24 और 25 अगस्त वाली गाड़ी संख्या 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग चेंज करके मार्ग अंबाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते जाएंगी. साथ ही ये गाड़ी सरहिंद, ढंडारी कला स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
जयनगर से 20, 23, और 25 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी नंबर 14649 जयनगर-अमृतसर रूट डायवर्ट मार्ग अंबाला-राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी. यानी ये गाड़ी सरहिंद,गोविंदगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
जयनगर से 24 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 1473 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चेंज रूट डायवर्ट मार्ग अंबाला-राजपुरा-धूरी लुधियाना के रास्ते जाएगी. ये गाड़ी सरहिंद,गोविंदगढ़, खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
ये भी पढ़ें- अब नोएडा में घर खरीदना होगा मुश्किल, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला!