Foreign Trip: घूमने फिरने के शौकी लोगों को बस बहाना चाहिए होता है कहीं भी जाने के लिए. हालांकि घूमने का शौक रखने वाले सबसे ज्यादा ध्यान अपने बजट का भी रखते हैं. क्योंकि जितना कम बजट होता है उतना ज्यादा घूमने का मौका मिलता है. खास तौर पर लोगों की चाहत होती है कि वह पूरी दुनिया देखें. ऐसे में अगर आप भी विदेशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर घूमने का मन है औऱ बजट आपके लिए बड़ी परेशानी बन रहा है तो ये खबर आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है.
सस्ते में घूमें दुनिया के ये देश
आमतौर पर विदेश घूमने के लिए ट्रैवलर को सबसे ज्यादा महंगा वहां आना जाना औऱ रहना पड़ता है. लेकिन अब डिस्काउंट औऱ ऑफर के दौर में कंपनियां ट्रैवलर्स को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर दे रही हैं. बस जरूरत है कि आप इन ऑफर्स को समय रहते पकड़ लें. अगर आपके हाथ ऐसे ऑफर लग गए तो आप बहुत ही कम बजट में अपनी यात्रा को अंजाम दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें - दिवाली के लिए 3 स्टेप में बुक करें ट्रेन का कंफर्म टिकट, खत्म हो जाएगी टेंशन
3 से 13 हजार रुपए में करें यात्रा
विदेश घूमने के लिए आपको हवाई जहाज का टिकट लेना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां जाने के लिए भारत से आपको काफी कम कीमत में एयर टिकट मिल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से देश हैं जहां जाने के लिए आपको एयरलाइंस 3 से 13 हजार रुपए तक ही चार्ज कर रही हैं.
श्रीलंका की सैर
भारत से श्रीलंका घूमने का प्लानिंग है तो आपको बता दें कि यहां जाने के लिए आपको ज्यादा महंगा एयर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चेन्नई से श्रीलंका की टिकट कराएंगे तो आपको महज 3 या फिर 4 हजार रुपए में प्रति व्यक्ति मिल जाएगी. यहां वीजा हासिल करना भी काफी आसान है.
फिलीपींस भी ज्यादा महंगा नहीं
फिलिपींस घूमने के लिए भी आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि यहां जाने के लिए एयरलाइंस आकर्षक ऑफर के जरिए सस्ते एयर टिकट उपलब्ध करा रही हैं. इसके लिए आपको 13 हजार रुपए तक का टिकट प्रति व्यक्ति आसानी से मिल जाएगा. कुछ ऑफर तो आपको 10 हजार रुपए तक के भी टिकट मुहैया करवा देते हैं.
वियतनाम और इंडोनेशिया
इंडोनेशिया से लेकर वियतनाम तक ये देश भी घूमने के लिए लिहाज से काफी अच्छे माने जाते हैं और हर साल बड़ी संख्या में भारतीय जहां जाते भी हैं. यहां की बात करें तो आपको 8 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में टिकट मिल सकती है जबकि इंडोनेशिया के लिए आपको 6 से 7 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें - सस्ते में मिल रहा सिंगापुर और मलेशिया की सैर का मौका, IRCTC ने लॅान्च किया टूर पैकेज
दुबई की सस्ते में करें सैर
दुबई अरब देशों में सबसे बेहतरीन देश माना जाता है. यहां पर घूमने के लिए दुनियाभर से पर्यटक जाते हैं. लेकिन भारत के लिए यहां जाना बहुत मुश्किल नहीं है क्योंकि देशभऱ में तकरीबन हर शहर के लोग दुबई में काम काज कर रहे हैं. यहां जाने के लिए आपको 13 हजार रुपए में रिटर्न टिकट भी मिल सकता है.
इस बात का रखें ध्यान
ये सब कीमतें समय के साथ बदलती रहती हैं. यही नहीं ऑफर्स में भी बदलाव होते रहते हैं. सस्ती एयर टिकट लेने के लिए भी कुछ वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जहां पर आपको फ्लक्चुएट रेट में टिकट मिलते रहते हैं. तो हो जाइए तैयार अगर विदेश घूमना है तो ये पांच देश कर रहे हैं आपका इंतजार.