Chhath Puja: ट्रेन से बिहार जाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. बिहार की ट्रेन में टिकट के लिए मारा-मारी होती रहती है. टिकट के लिए 3 महीने पहले ही आपको बुकिंग करनी होगी. टिकट की मारा-मारी त्योहार के वक्त और अधिक बढ़ जाती है. त्योहार के दौरान आदमी घर जाने के लिए अपनी लिमिट से ऊपर जाकर भी टिकट बुक करने की कोशिश करता है. फिर भी उसे टिकट नहीं मिल पाता है. तमाम समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार जाने वाले लोगों को सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने दो स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है. ढाई महीन बाद छठ महापर्व है लेकिन टिकट सारी बुक हो गई है. इस वजह से भारतीय रेल ने बिहार के लोगों को राहत दी है.
दोनों स्पेशल ट्रेने अलग-अलग दो जिलों चलाएगी. इनमें एक ट्रेन सहरसा तो दूसरी ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी. हालांकि, दोनों ट्रेनें डेली संचालित नहीं होने वाली हैं. दोनों ट्रेनें दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर 2024 तक अप-डाउन होंगी. वहीं आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन एक नवंबर तक अप-डाउन चलेंगी.
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग
सीतामढ़ी से आने-जाने वाली ट्रेन कुल 22-22 फेरे लेगी और सहरसा अप-डाउन वाली ट्रेन कुल 55-55 फेरे लगाएगी. आनंद विहार-सीतामढ़ी ट्रेन हर बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. सुबह 11.40 बजे आनंद विहार से रवाना होकर ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी के वक्त यह ट्रेन गुरुवार और शनिवार को चलेगी. शाम छह बजे सीतामढ़ी से चलकर ट्रेन अगले दिन शाम 6.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार-सहरसा ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. ट्रेन आनंद विहार से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.