दिवाली आने वाली है. देश भर में दिवाली की अलग ही रौनक होती है. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली पर कंपनियां अपने कर्मियों को बोनस देती हैं. इसी प्रकार राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों को दिवाली पर अलग-अलग तरीके से लाभ पहुंचाती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली पर अपने राज्य के नागरिकों को फ्री में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है. दिवाली पर किन लोगों को यह तोहफा मिलेगा और इसके लिए आपको क्या करना होगा, आइये जानते हैं.
हर एक महिला को दिया जाएगा तोहफा
दिवाली की तारीख नजदीक आ रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए दिवाली गिफ्ट की घोषणा कर दी है. सरकार ने प्रदेश में फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की है. यह लाभ हर एक उज्जवला योजना वाले लाभार्थियों को दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार 31 अक्टूबर से उज्जवला योजना का लाभ ले रही हर एक महिला को फ्री में गैस सिलेंडर देना शुरू कर देगी.
यह राज्य भी दिवाली गिफ्ट में देंगे एलपीजी सिलेंडर
उत्तर प्रदेश सरकार के ऐलान के बाद आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली से फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है. आसान भाषा में कहें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली गिफ्ट देगी.
उज्जवला योजना के लिए कहां करें आवेदन
दिवाली पर अगर आप भी फ्री सिलेंडर का तोहफा लेना चाहते हैं तो आपको उज्जवला योजना में रजिस्टर्ड होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हुई हैं. पात्रता पूरा करने वाली महिलाओं को आवेदन करने के लिए करीबी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. इसके अलावा, आप अपने करीबी सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.