नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने दोनों पर्वों के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितधारकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर देने का ऐलान किया है. सीएम योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के दो करोड़ परिवारों को फायदा होगा. त्योहार पर फ्री सिलेंडर मिलना महिलाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा है.
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दिवाली में फ्री सिलेंडर दिए जाएं. सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस फैसले से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें.
यह खबर भी पढ़ें- 'ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत', इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
सीएम ने ट्वीट करके दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रसोई गैस-सिलेंडर दिया जाएगा. हर हालात में दीपावली से पहले सभी हितग्राहियों को गैस-सिलेंडर मिल जाना चाहिए.
दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 1, 2024
इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए : #UPCM…
यह खबर भी पढ़ें- Good News: दिवाली से पहले रिकॉर्ड सस्ती हुई Electric Car, अब बाइक की कीमत में घर ले आइए नई गाड़ी
इन लोगों को आ सकती है दिक्कत
बता दें, प्रदेश में उज्जवला योजना के दो करोड़ लाभार्थी हैं. सीएम के फैसले से उन सभी दो करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका गैस कनेक्शन आधार से लिंक नहीं हैं, जिस वजह से कई दिक्कतें सामने आ सकती हैं. सीएम ने इस बारे में भी अधिकारियों से काम करने के लिए कहा है.
यह खबर भी पढ़ें- मकान मालिकों के लिए आई बुरी खबर, अब किराए पर नहीं दे पाएंगे अपना घर! सरकार ने बदले नियम
विधानसभा चुनाव के वक्त किए गए वादे को पूरा कर रहे योगी आदित्यनाथ
बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान, सीएम योगी ने ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो साल में दो बार फ्री सिलेंडर दिया जाएगा. पहली बार- दिवाली में और दूसरी बार- होली में. दिवाली आने से पहले ही सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है. अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं.