Advertisment

UP वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

यूपी वालों के लिए आ गई है अब तक की सबसेब बड़ी खबर. जी हां योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है. अब बिजली बिल से लोगों को मिल जाएगी निजात.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Electricity Bill Yogi Government Latest News
Advertisment

UP Electricity Bill: आम तौर पर सरकार की ओर से आम जनता को सिर्फ झटका ही लगता है. लेकिन उत्तर प्रदेश से योगी सरकार ने लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है. जी हां देश की सबसे बड़ी लोकसभा क्षेत्र वाले प्रदेश से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यूपी सरकार की ओर से बिजली बिल बकाएदारों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत ऐसे उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना 2024-25 की घोषणा की गई है. 

क्या है योगी सरकार की घोषणा

यूपी की योगी सरकार की ओर से बकाया बिजली बिल मालिकों के लिए एक बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लोग अपना बिजली बिलों को एक मुश्त जमा कर सकते हैं. इस दौरान उन्हें बिलों में डिस्काउंट भी दिया जाएगा. 


तीन चरणों में होगी योजना

बता दें कि ये योजना एक दो नहीं बल्कि तीन चरणों में चलाई जाएगी. इस योजना को चलाए जाने के पीछे सरकार की खास मंशा है. दरअसल योगी सरकार चाहती है कि बिजली उपभोक्ताओं को उनके लंबे समय से पेंडिंग पड़े भुगतानों पर छूट देकर उन्हें तुरंत निपटाया जाए. 

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को सरकार की ओर से चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना वाली कॉर्पोरेशन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मूल बकाया का 30 फीसदी तुरंत जमा कराना होगा. खास बात यह है कि इसके अलावा जो भी अतिरिक्त राशि बाकी होगी, उस पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा. 

रजिस्ट्रेशन पर मिलेंगे दो ऑप्शन

जो भी उपभोक्ता इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे. एक विकल्प जिसमें उपभोक्ता को एकमुश्त राशि का भुगतान पर करने पर अधिकत छूट का फायदा मिलेगा. जबकि दूसरा विकल्प उपभोक्ता को बकाया बिल राशि को जमा करने के लिए अधिकतम 10 किश्तें दी जाएंगी. वहीं शहरी क्षेत्र में उपभोक्ता 4 किश्त में अपना राशि का भुगतान कर पाएंगे.

latest utility news today Utility News Headlines free electricity schemes utility news News Utility News Latest News utility breaking news Yogi Government Latest Utility Latest Utility News Free Electricity news 400 units of free electricity free electricity up government schemes list Free electricity scheme Cm Yogi Government utility UP Government Scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment