केंद्र सरकार देश के लोगों के हितों के लिए ढेर सारी योजनाएं चलाती है. योजनाओं को अलग-अलग समाज और वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है. जैसे- कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए होती हैं तो कुछ योजनाएं खास बुजुर्गों के लिए होती हैं. बच्चों के लिए भी कई योजनाएं सरकार बनाती है. खास बात है कि योजनाएं केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी चलाती हैं.
सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक योजना शुरू की है, जो खास तौर पर बच्चों के लिए है. योजना के तहत बच्चों को हर माह 2500 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन इस योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं आइये जानते हैं.
यह है योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना है. इसके तहत बच्चों को प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है. सरकार की यह योजना बच्चों की शिक्षा और उनके लालन-पालन के लिए है. सरकार प्रदेश के अनाथ बच्चों की इस योजना से मदद करती है. योजना के जरिए सरकार बच्चों को लाभ देती है. निराश्रित बच्चों के लिए यह लाभदायक है. यूपी सरकार बाल सेवा योजना में हर माह 2500 रुपये अनुदान के रूप में देती है.
सिर्फ स्कूल का कार्ड दिखाकर मिल जाता है लाभ
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उन बच्चों को लाभ मिलता है, जिसेके माता या पिता या फिर माता-पिता दोनों का ही निधन हो जाता है. सरकार सीधा बचत्चों के खातों में यह पैसा डालती है. हर तीन महीने में सरकार खाते में पैसा डालती है. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ स्कूल का आईकार्ड दिखाकर योजना का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, लाभ सिर्फ उन्हें ही दिया जाता है, जो स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.