Advertisment

बड़ी खबरः अभी-अभी सरकार ने जारी कर दी राशन कार्ड की नई सूची, इन लोगों के काट दिए नाम...तुरंत करें चेक

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के परिवारों की आर्थिक स्थिति के हिसाब से राशन कार्डों को तीन भागों में बांटा हैं. इनमें बीपीएम यानी (Below Poverty Line), एपीएल यानी Above Poverty Line और अंत्योदय राशन कार्ड शामिल हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
UP Ration Card List 2024

बड़ी खबरः अभी-अभी सरकार ने जारी कर दी राशन कार्ड की नई सूची, तुरंत चेक करें अपना नाम 

Advertisment

UP Ration Card List 2024: राशन कार्ड एक बहुत जरूरी दस्तावेज होने के साथ-साथ कई योजनाओं का लाभ दिलाने में भी काफी महत्वपूर्ण साबित होता है. मुफ्त राशन योजना के तहत देश के 80  करोड़ लोगों को भी फ्री का राशन, राशन कार्ड के माध्यम से ही मिलता है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है. अब उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में यहां के लोग नए राशन कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी, सुधार के आवेदन और लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ही कर सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- सब रह गए हैरान! सरकार ने एक झटके में कर दिया किसानों का कर्ज माफ! लिस्ट में चेक करें अपना नाम

राशन कार्डों को तीन भागों में बांटा

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के परिवारों की आर्थिक स्थिति के हिसाब से राशन कार्डों को तीन भागों में बांटा हैं. इनमें बीपीएम यानी (Below Poverty Line), एपीएल यानी Above Poverty Line और अंत्योदय राशन कार्ड शामिल हैं. BPL की बात करें तो इस श्रेणी में उन परिवारों को रखा है, जिनकी सालान इनकम सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा से नीचे हैं. BPL कार्ड धारकों को सरकार कम कीमत पर राशन देती है. अब बात करते हैं APL की तो इस श्रेणी में उन परिवारों को जगह दी गई है, जिनका आय गरीबी रेखा से ऊपर होती है. हालांकि श्रेणी के लोग भी कुछ सब्सिडी के तहत राशन प्राप्त कर सकते हैं. अंत्योदय राशन कार्ड उन गरीब व जरूरतमंद परिवारों को दिया जाता है, जिनको ज्यादा से ज्यादा रियायती दरों पर राशन दिया जाता है. 

यह खबर भी पढें- जनता को नहीं थी उम्मीद: इतना बड़ा ऐलान कर देगी मोदी सरकार, एक झटके में फ्री कर दी बिजली!

इन लोगों का काटा जा सकता है नाम

अगर आपने अपने राशन कार्ड संबंधी कोई गलत जानकारी देते हैं या अब आप पात्रता की सूची में है तो लिस्ट से आपका नाम हट सकता है. क्योंकि सरकार केवल योग्य और पात्र लोगों को राशन कार्ड की पात्रता सूची में रखती है. इसके साथ ही अयोग्य या अमान्य जानकारी मुहैया कराने वालों का नाम पात्रता लिस्ट से हटाया जा सकता है. 

Ration card list UP Ration Card List 2024 UP Ration Card List
Advertisment
Advertisment
Advertisment