Free Electricity Scheme: हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारें अपने नागरिकों की जरूरत और सुविधाओं के हिसाब से कल्याणकारी योजनाएं बनाती हैं. इन योजनाओं को बनाने से पहले सरकार इन बात की तसदीक करती है कि राज्य में नागरिकों की वास्तविक जरूरत क्या है. इन योजनाओं के पीछे भी सरकार का मकसद लोक कल्याण और दबे कुचले लोगों को मुख्य धारा में लाना होता है. सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार करती है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
यह खबर भी पढ़ें- घरों में स्टोर कर लें 20 दिन का राशन...स्कूलों के बाद अब ऑफिस भी होंगे बंद! सड़के होंगी सूनी...दिल्ली में अब लगने वाला है कर्फ्यू!
योगी सरकार ने किसानों को नए साल का बड़ा गिफ्ट दिया
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को नए साल का बड़ा गिफ्ट दिया है. किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100% तक की छूट दे दी गई है. अगले 1 मिनट में जानिए किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ और क्या है तरीका. निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100% की छूट देने की इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूप पर कोई भी बिल देने की जरूरत नहीं होगी. यदि इसके पहले का भी कोई बिल बकाया है तो सरकार उसके लिए ब्याज रहित और आसान किस्तों में बिल चुकाने के लिए योजना लाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बना बैठा युवक, अचानक मिली गर्भवती होने की खबर...फिर जो हुआ
2024-25 के बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान
इसके लिए योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान किया है. सरकार का दावा है कि इस फैसले से प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. आइए अब जानते हैं कि किन किसानों को मिलेगा इस योजना का लाभ. यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि राज्य में लगभग 14,73000 ग्रामीण नलकूप है जबकि 5188 शहरी नलकूप हैं. दोनों ही प्रकार के नलकूपों पर किसानों को बिजली बिल पर छूट का लाभ मिलेगा. बता दें कि योगी सरकार ने चुनावों के समय किसानों से निजी नलकूप पर 100% छूट देने का वादा किया था. अब सरकार ने मंगलवार को यह निर्णय लेकर अपना वादा निभा दिया है.