UPI Fraud Alert: डिजिटल के दौर में अब इंसान कोई भी धन से जुड़ा काम एक क्लिक के जरिए कर सकता है. इस सुविधा लोगों को जिंदगी एक तरफ आसान तो बना दिया है लेकिन दूसरी तरफ लोगों के लिए छोटी सी लापरवाही भी उनकी मुश्किलें बढ़ा देती है. दरअसल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जितना हमारा जीवन सुगम बनाता है उतना ही परेशान भी कर सकता है. दरअसल टेक्नोलॉजी के जरिए फ्रॉड के नए-नए तरीके भी लोगों को बड़ा झटका दे देते हैं. ऐसा ही फ्रॉड इन दिनों यूपीआई (UPI) के इस्तेमाल के दौरान भी होता है. आप भी पेमेंट के लिए यूपीआई गेटवे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. आपकी एक छोटी सी चूक आपकी मुश्किल बढ़ा सकती है.
UPI पेमेंट के दौरान न करें ये गलती
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस जिसे यूपीआई भी कहते हैं इसके जरिए इन दिनों तेजी से पेमेंट किया जा रहा है. लोग QR कोड या फिर मोबाइल नंबर पर इस तकनीकी के इस्तेमाल से लेन देन भी कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये इस्तेमाल आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है. दरअसल यूपीआई आईडी के जरिए स्कैम करने वाले आपके साथ कलेक्ट मनी या ऑटोपे रिक्वेस्ट के जरिए बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सोना हो गया बहुत सस्ता, भरभरा कर गिरे दाम!
रिक्वेस्ट मानी तो हो जाएगी बड़ी हानि
UPI Scam करने वाले लोग आपके मोबाइल पर दिनभर कई रह के मैसेज थ्रो करते रहते हैं. इन मैसेज में कलेक्ट मनी या ऑटोपे रिक्वेस्ट जैसे संदेश भी शामिल होते हैं. इन मैसेज को अगर आपने गलती से भी एक्सेप्ट कर लिया या कंटीन्यू का बटन क्लिक कर दिया तो आपके बैंक खाता से सारा पैसा निकाला जा सकता है.
बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
यूपीआई फ्रॉड के ये बहुत आसान तरीका है जिसे लोग जब तक समझते हैं तब तक उनके बैंक अकाउंट ही खाली हो जाते हैं. ऐसे में आपके पास यूपीआई मोड से जुड़ा कोई मैसेज आए तो आप उसको ओपन करने से पहले अच्छे से पढ़ और समझ लें. अगर इसको लेकर जरा सा भी संदेह आपके मन में है तो आप इसे छोड़ सकते हैं.
ऐसे करें फ्रॉड की पहचान
यूपीआई स्कैम करने वाले आपको कुछ इस तरह के मैसेज भेजते हैं जिससे आप आसानी से फंस सकें. जैसे मान लीजिए आप नेटफ्लिक्स यूज करते हैं. अब इसके ऑटो पेमेंट के लिए आपके पास मैसेज आते रहते हैं. लेकिन अगर आपको पता है कि आपकी तारीख क्या है जब पैक खत्म हो रहा है तो आप इसे सावधानी से इस्तेमाल करेंगे. लेकिन तारीख ध्यान नहीं तो यह आपको बड़ी आसानी से फंसाकर आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है. ऐसे में आपके खाते में मोटा धन कोई और ही निकाल लेगा और जब तक आप समझेंगे आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो चुका होगा.
इस बात का जरूर रखें ध्यान
यूपीआई पेमेंट के दौरान हमेशा यूपीआई एड्रेस को कंफर्म करें आपको लगे कि आप सही जगह पेमेंट कर रहे हैं तब ही आप घोटालेबाज से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान- महिलाओं को दिया फ्री LPG सिलेंडर का तोहफा