उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी कर्मचारियों को इस बार दिवाली पर गिफ्ट पर गिफ्ट दे रही है. महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सरकार कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ बोनस भी दे रही है. सीएम योगी के इस निर्णय से सरकारी कर्मचारी बहुत अधिक खुश हैं. कर्मचारी संगठनों ने सरकार के फैसले को सराहा है.
30 अक्टूबर को कर्मचारियों को दिया जाएगा वेतन
हाल में अपर मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था कि 31 अक्टूबर को दिवाली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा और तीन नवंबर को भाईदूज के अवसर पर सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर को वेतन दिया जा रहा है. आदेश में बताया गया कि इस संबंध में उनकी ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश भेजा जा चुका है.
उत्तर प्रदेश में कितने पेंशन भोगी और सरकारी कर्मचारी
उत्तर प्रदेश में आठ लाख सरकारी कर्मचारी हैं. प्रदेश में चार लाख पेंशन भोगी भी हैं. सरकार ने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली से पहले भुगतान करने का आदेश दिया है, सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारी बहुत खुश हैं.
इस वजह से हो रहा है जल्दी भुगतान
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का वेतन हर माह एक या दो तारीफ को आता है. इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को पड़ रही है. इसी वजह से कर्मचारियों ने मांग की थी कि दिवाली से पहले उन्हें सैलरी दी जाए. कर्मचारी संगठनों ने भी इस बारे में मांग की थी. सरकार ने मांग को गंभीरता से लिया और 31 अक्टूबर से पहले ही वेतन के भुगतान का आदेश जारी कर दिया. सरकारी आदेश में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को भुगतान किया जाए.