केंद्र सरकार भारत के लोगों को बहुत सारी चीजों के लिए सब्सिडी देती है. केंद्र की तरह ही भारत की अलग-अलग राज्य सरकारें भी अलग-अलग चीजों पर सब्सिडी देती है. उत्तर प्रदेश भी प्रदेश में कई चीजों पर काफी सब्सिडी देती है. आइये जानते हैं सभी सब्सिडी…
कृषि यंत्र अनुदान योजना
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को भी अलग-अलग चीजों के लिए काफी अधिक सब्सिडी देती है. उत्तर प्रदेश में कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी मिलती है. कृषि यंत्र इस वजह से किसानों को काफी सस्ते में मिल जाते हैं. कृषि यंत्र योजना के तहत किसानों को सरकार यंत्र खरीदने के लिए 40 से 50 फीसद तक सब्सिडी देती है. किसान अब तक जिस यंत्र को खरीद नहीं पाते थे, वे अब इस योजना की मदद से महंगे से महंगे कृषि यंत्र खरीद सकते हैं.
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार इसके अलावा, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत अब उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों की खरीदी पर भी सब्सिडी देती है. सरकार साहीवाल, गिर, हरियाणा और थारपारकर नस्ल की गायों की खरीद के लिए 80 हजार रुपये तक की सब्सिडी देती है.
ट्रैक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी
योगी सरकार ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी किसानों को सब्सिडी देती है. यूपी सरकार इसके लिए 50 हजार रुपये देती है.
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए भी मिलती है सब्सिडी
आज कल इलेक्ट्रिक वाहन चलन में आ गए हैं. लोग इसे खरीदना चाहते हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना है तो सरकार आपको सब्सिडी देती है. उत्तर प्रदेश में टू और फोर व्हीलर, इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए अलग-अलग प्रतिशत की सब्सिडी देती है.
उद्यमियों को भी सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार अलग-अलग तरह के व्यापार स्थापित करने के लिए उद्यमियों को सब्सिडी देती है. सरकार उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत उद्यमियों को सब्सिडी देती है.