Toll Tax Hike: वाहन चालकों के लिए टोल टैक्स कोई नया नाम नहीं है. आमतौर पर सभी वाहन चालकों को कभी न कभी टोल रोड से गुजरना होता है और टोल टैक्स चुकाना होता है. बीते कुछ वक्त में सरकार ने सड़कों की दशा में बड़ा सुधार किया है. अब देस में बेहतरीन हाईवे लोगों के लिए उपलब्ध हैं. यही नहीं कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है. लेकिन इसके साथ-साथ टोल रोड पर टैक्स भी अच्छा खासा वसूला जा रहा है. ऐसे ही टोल टैक्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सरकार ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. इसका वाहन चालकों पर सीधा असर पड़ा है.
कहां हुई है टोल टैक्स में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित यमुना एक्स्प्रेसवे पर योगी सरकार ने टोल टैक्स बढ़ा दिया है. ये बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू भी कर दी गई है. एनसीआर में इस रोड की बहुत एहमियत है क्योंकि इस रास्ते बड़ी संख्या में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में काम के लिए जाते हैं. दिल्ली आने-जाने वालों के लिए भी यह एक्सप्रेस वे काफी अहमियत रखता है.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह भरभरा कर गिरे सोने के दाम! अब सिर्फ 57 हजार में खरीद लो 1 तोला
किन पर पड़ रहा ज्यादा असर
इस टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो दिल्ली से वाया यमुनाएक्स्प्रेस वे मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, जेवर या फिर आगरा के लिए जाते हैं. इन लोगों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है.
कितनी की गई है बढ़ोतरी
सरकार की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी के लिए 4 फीसदी ज्यादा कर वसूला जा रहा है. यही नहीं सरकार ने 24 महीनों के बाद टैक्स में इजाफा करने का मन बनाया है. बता दें कि इस रूट पर राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के रूट भी निकलते हैं. ऐसे में यहां से कई हल्के औऱ भारी वाहन गुजरते हैं.
त्योहारों से पहले बड़ा झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रोड से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो यह संख्या 35 हजार से ज्यादा बताई जाती है. ऐसे में टोल टैक्स की बढ़ोतरी से लोगों को नवरात्रि, दशहरा औऱ दिवाली से पहले ही बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें - रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, मोदी कैबिनेट में बड़ा ऐलान!