Weather Udpates: क्या आपकी जहन में भी अब तक कोरोना महामारी के वक्त लगे लॉकडाउन की यादें ताजा हैं. या फिर समय के साथ आप इन्हें भूल चुके हैं तो आपको बता दें कि एक और खतरा फिर मंडरा रहा है. जिस तरह दुनियाभर में एक वायरस ने खलबली मचा दी थी, उसी तरह अब कुदरत का कहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है. इसमें बताया गया है कि आने वाले कुछ घंटों में कई क्षेत्रो में जोरदार बारिश और बर्फबारी मुश्किल बढ़ा सकती हैं.
छाएगा घनघोर अंधेर, दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखेगा
मौसम विभाग की मानें मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इस मिजाज के बदलने से कई राज्यों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के साथ ही लोगों को घर में तब तक रहने की सलाह दी गई है जब तक कि कोई जरूरी काम न हो.
यह भी पढे़ं - 8th Pay Commission: सरकार ने कर दी कर्मचारियों की मौज, अब 51 हजार हो जाएगी मिनिमम सैलरी
घरों में स्टोर कर लें अगले कुछ दिन का राशन
दरअसल लॉकडाउन के दौरान जिस तरह लोग घरों में कैद हो गए थे. उसी तरह मौसम के इस बदलते मिजाज की वजह से भी लोगों को घरों में रहना पड़ेगा. इसलिए प्रशासन की ओर से भी घरों में आने वाले कुछ दिनों से राशन जैसे जरूरी सामान भरने का अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन ने बंद का कर दिया ऐलान
प्रशासन की ओर से देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भी बड़ा ऐलान कर दिया गया है. यहां पर कई इलाकों बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. यही वजह है कि स्कूलों-कॉलेजों से लेकर ऑफिसों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुश प्राइवेट कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम भी दिया गया है.
उत्तर भारत में पड़ेगा कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत को लेकर भी आईएमडी ने बड़ी चेतावनी जारी की है. यहां के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाएगा. इसके साथ ही तापमान भी लुढ़केगा. इसके तीन से चार डिग्री तक गिरने के आसार बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें - Good News: अब कौड़ियों के दाम में मिलेंगी कारें, सरकार के इस फैसले से झूम उठेंगे खरीदार
इन इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु के अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मछुआरों को भी समुद्री तट के करीब न जाने की सलाह दी गई है.