Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदलाव हुआ नजर आ रहा है. दरअसल मॉनसून के लौटने का वक्त हो गया है लेकिन इसके बाद भी कुछ राज्यों में भारी बारिश यहां तक कि बाढ़ ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोगों से घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई है. क्योंकि जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. इन सबके बीच एक बार फिर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के तहत देश के कुछ राज्यों में अब बारिश कोहराम मचा सकती है.
इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों की बात करें तो ये गोवा, कोंकण और देश के दक्षिण स्थित तटीय इलाके जैसे कर्नाटक औऱ आंध्र प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें - बेरोजगारी हुई कल की बात! मोदी सरकार ने युवाओं को किया खुश, अब घर चलाने की टेंशन हुई खत्म
इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक मराठवाड़ा, दक्षिणी महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि यहां पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन हिस्सों में भी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल
कुछ हिस्सों में रेड औऱ ऑरेंज अलर्ट के अलावा भी आईएमडी की ओर से कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत तेलंगाना, केरल, मध्य प्रदेशष महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, गुजरात का उत्तरी इलाका और ओडिशा प्रमुख रूप से शामिल हैं.
50 से ज्यादा शहरों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक अभी मॉनसून के लौटने का वक्त है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते देश के 50 शहरों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है. लोगों से तब तक घर में रहने को कह गया है जब तक बहुत जरूरी काम न हो.
कहीं स्कूल-कॉलेज तो कहीं दफ्तर भी बंद
भारी बारिश के चलते प्रशासन की ओर से भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कर्नाटक समेत जिन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है वहां एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. इसके साथ ही कुछ निजी संस्थान भी वर्क फ्रॉम होम दे रहे हैं.
बदल रहा मौसम का मिजाज
आईएमडी की मानें तो भारत के पश्चिमी तट का मौसम पूरा बदला हुआ है. मौसम विभाग ने मध्य भारत के साथ-साथ उत्तर भारत के भी कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की है. हालांकि इसके बाद मॉनसून के कमजोर पड़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - Brass Dinner Set Price: राजशाही अंदाज में करनी हो मेजबानी, तो सस्ते दाम में ऑर्डर करें रॉयल लुक वाला ये डिनर सेट