Weather Updates: कहीं आप भी कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बारे में सोच रहे हैं तो काफी हद तक आप सही हैं. क्योंकि लॉकडाउन अब हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है. लॉकाडउन उस स्थिति में लगाया जाता है जब लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की सलाह दी जाए. अब इसको लेकर एक और चेतावनी जारी कर दी गई है. इस चेतावनी ने लोगों की चिंता भी बढ़ा दी है. दरअसल देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से करवट ले रहा है. इस करवट के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं. कहीं जानलेवा बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं तो कहीं कुदरत की मार ही लोगों की जान की दुश्मन बन गई है. अब लोगों को कई इलाकों में जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
भारी बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट
देश के कुछ इलाके इन दिनों घने कोहरे और धुंध का शिकार हैं. लेकिन कुछ हिस्सों में अब भी बारिश की गतिविधियां सक्रिया हैं. यही नहीं दक्षिण राज्यों में तो इन दिनों भारी बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है.
यह भी पढे़ं - सोने के दामों में सबसे बड़ी गिरावट, अब किलो से खरीद लो गोल्ड
इन इलाकों में करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में मौसम करवट लेता दिखाई देगा. इसमें पंजाब, पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल हैं. यहां घना कोहला लोगों की मुश्किल बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों देर रात या अल सुबह जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
इन क्षेत्रों में बारिश बढ़ाएगी मुश्किल
आईएमडी की मानें तो देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में अब भी बारिश का कहर लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. यहां पर 19 नवंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने के आसार हैं. बता दें कि हाल में सिकाली और कोलाईडैम में भारी बारिश का असर देखने को मिला था.
वहीं आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक 18 नवंबर को अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में लोगों के साथ-साथ मछुआरों को भी समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें - DDA Flat Scheme 2024: दिल्ली में शुरू हुई 11 लाख के घर की बुकिंग, ये है घर खरीदने का आसान तरीका
स्कूलों के साथ-दफ्तरों की छुट्टी
मौसम के बदलते मिजाज के बची स्कूलों-कॉलेजों और यहां तक कि ऑफिसों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुछ कंपनियों ने जरूरी काम के लिए वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों को दिया है.