Weather Updates: जिस बात की कई दिनों से आशंका जताई जा रही थी, आखिरकार वो हो ही गया. जी हां एक बार फिर कोरोना महामारी की तरह सड़कों पर सन्नाट पसर गया है. लोग घरों में कैद हो गए हैं और लॉकडाऊन के हालात बन गए हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओऱ से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं लोगों को जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.
जारी हुआ अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार की ओर से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के कामों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं एक्यूआई स्तर के गंभीर स्तर पर पहुंचने की वजह से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें - Bad News: न मुफ्त राशन, न फ्री बिजली, जल्द बंद होंगी सभी योजनाएं, जानें कोर्ट ने क्या कहा
देश के इन इलाकों पर मंडराई मुसीबात
मौसम विभाग की ओर से देश के कई इलाकों को लेकर मुसीबत का भी अलर्ट. ये मुसीबत आसमानी बताई जा रही है. दक्षिण राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसमें प्रमुख रूप से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के चेन्नई, तेरुवल्लूर से लेकर अन्य कई जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर राज्यों में भी बढ़ेती मुश्किल
इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघायल में भी इन दिनों जोरदार बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है. आईएमडी के मुताबिक मौसम का ये मिजाज आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही रह सकता है.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह सोने के दाम हुए धड़ाम, शादियों में खरीद लो सबसे सस्ता गोल्ड
उत्तर भारत को लेकर भी चेतावनी जारी
उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान के अलावा दिल्ली-एनसीआर में हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बता दें कि विजिबिलिटी की बात की जाए तो हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार को ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. विजिबिलिटीज काफी लो दर्ज की गई. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा. शीत लहर का एहसास होने लगा है. लोगों को घने कोहने औऱ प्रदूषण ने भी काफी परेशान किया है.
यह भी पढ़ें - Good News: अभी-अभी सरकार ने मुफ्त बिजली का कर दिया ऐलान, अब नहीं आएगा कोई Electricity Bill