Advertisment

घरों में हो जाओगे कैद, लग रहा है लॉकडाउन! स्टोर कर लो अगले इतने दिन का राशन

आसमानी आफत को लेकर अलर्ट जारी हो गया है. इस चेतावनी के बाद लोगों के दिलों में दशहत का माहौल है. क्योंकि आईएमडी की ओर से घरों में आने वाले कुछ दिनों के राशन स्टोर करने की सलाह दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lockdown May Imposed IMD Warning Issued
Advertisment

Weather Updates: देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है. कई राज्यों में अब भी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा रखी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी भी जारी कर दी गई है. जिस तरह कोविड-19 के दौरान बड़ा लॉकडाउन लगा था, लोग घरों में कैद हो गए थे. उसी तर्ज अब एक बार फिर लोगों के घरों में कैद होने का वक्त आ गया है. जी हां आईएमडी के अलर्ट के मुताबिक अब लोगों को अगले कई दिनों का राशन घर में स्टोर करना होगा. 

घर में भर लो जरूरी सामान

अगर आपको सुरक्षित और स्वस्थ्य रहना है तो आने वाले कुछ दिन का जरूरी सामान घर में स्टोर करना होगा. क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक मिजाज बिगड़ने वाला है. कहीं जोरदार बारिश तो कहीं बर्फबारी आपकी मुश्किलें बढ़ा देगी. 

यह भी पढ़ें - ये लो! बीजेपी सरकार अब Free में दे रही 100 गज जमीन, नहीं देना होगा 1 रुपए का टैक्स

स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी, स्कूल-कॉलेज बंद

राजधानी दिल्ली में भी मौसम की स्थिति लोगों का स्वास्थ्य खराब कर रखा है. दिल्ली ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए तो यहां ग्रैप-4 लागू कर दिया जाएगा. ऐसा हुआ तो दिल्ली में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन जाएगी. 

लॉकडाउन लगते ही स्कूल-कॉलेज और ऑफिसों में छुट्टी का ऐलान कर दिया जाएगा. फिलहाल सड़कों पर सारे वाहन चालाकों इजाजत नहीं दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें - अभी-अभी बीजेपी के दिग्गज नेता के घर पसरा मातम, मची चीख-पुकार

छा जाएगा अंधेरा, सड़कों पर पसरेगा सन्नाटा

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में चारों तरफ अंधकार छा जाएगा. इसकी बड़ी वजह होगी घना कोहरा. सड़कों पर सन्नाटा पसर जाएगा. दरअसल सबसे ज्यादा एक्सीडेंट घने कोहरे के वक्त ही होते हैं. यही वजह है कि इस दौरान फ्लाइन, रेल आदि सभी को रोक दिया जाता है. या फिर समय में बदलाव कर दिया जाता है. ऐसे में दिल्ली और उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आने वाले दिनों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है. 

3-4 डिग्री तक लुढ़केगा पारा

आईएमडी की मानें तो उत्तर भारत में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. यहां पर तापमान में अगले कुछ घंटों में 3-4 डिग्री तक तापमान गिरने के भी आसार बने हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - Big News: अभी-अभी सरकार ने महिलाओं की उम्र भर की चिंता कर दी खत्म, खाते में आएंगे 14400 रुपए

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिण इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसमें पुद्दुचेरी से लेकर कराईकल और तमिलनाडु से लेकर केरल और माहे प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय जैसे पूर्वोत्तर इलाकों में भी आने वाले दो तीन दिन में अच्छी बारिश के संकते हैं.

यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: सरकार ने कर दी कर्मचारियों की मौज, अब 51 हजार हो जाएगी मिनिमम सैलरी

Weather Forecast imd alert lockdown utility news in hindi Weather Updates utility todays weather forecast Utility News Latest News utility news today IMD Weather Updates Latest Utility News latest utility news today IMD Alert For Rain utility breaking news India weather updates Snowfall Alert Utility News Headlines IMD Alert rainfall All India Weather Forecast Latest Utility utility breking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment