Advertisment

फिर लग रहा लॉकडाउन! जारी हो गई है सबसे बड़ी चेतावनी, हो जाएं अलर्ट

एक बार फिर डराने वाली जानकारी सामने आ रही है. घरों में कैद होने का वक्त आ गया है. आईएमडी की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है. इसके मुताबिक लॉकडाउन दोबारे लगने के आसार बने हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Lockdown Alert Issues By IMD 11 November 2024
Advertisment

Weather Updates: देशभर में अब भी कई जगह हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. कोरोना वायरस के दौरान लगा लॉकडाउन अब भी लोगों की जहन में ताजा है. लोगों को घरों में कैद होना पड़ा और ये भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कब तक चलेगा. लेकिन इन सबके बीच एक और डराने वाली खबर सामने आई है. जी हां लॉकडाउन जैसे हालात फिर बन रहे हैं. हर तरफ लोगों घरों में कैद हो जाएंगे. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट ने हर किसी को परेशान कर रखा है. 

मौसम ले रहा करवट

आईएमडी के मुताबिक मौसम करवट लेने वाला है. अब भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. जबकि कुछ जगहों पर बारिश का दौर जारी है. मैदान से लेकर पहाड़ तक नजारा बदल रहा है. मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा देगी. लेकिन कुछ इलाकों में इसका एहसास होना शुरू भी हो गया है. 

यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: मोदी सरकार ने दे दी सबसे बड़ी खुशी, 34569 न्यूनतम वेतन तो 17280 होगी सबसे कम पेंशन!

पहाड़ों को लेकर अलर्ट जारी

मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्थान स्काईमेट वेदर के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. फिलहाल तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी होने के आसार बने हुए हैं. इससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो सकती है. लिहाजा लोगों को घऱों में ही रहने की सलाह दी जा रही है. 

11  नवंबर से बदला मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर से मौसम ने अंगड़ाई ली है और कई इलाकों में सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है. जल्द ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में सुबह से ही धुंध जैसा माहौल था, वहीं देहरादून में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  16 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 

15 नवंबर से बारिश का अलर्ट 

उत्तर भारत के कई इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश के आसार बने हुए हैं. खास तौर पर हरियाणा में 15 नवंबर से ही अच्छी बारिश हो सकती है. यहां पर तापमान में तेजी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसमें 0.4 डिग्री जबकि 0.1 डिग्री की गिरावट देखनो को मिली है. 


महेंद्र गढ़ की बात की जाए तो यहां न्यूनतम पारा 15.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - Big News: सोचा भी नहीं होगा अचानक इतने गिरे सोने के दाम, कीमत जान खरीदारी के लिए दौड़ पड़ेंगे

Weather Forecast imd alert lockdown utility news in hindi weather report Weather Updates utility todays weather forecast Utility News Latest News Latest Utility News latest utility news today IMD Alert For Rain IMD Alert rainfall All India Weather Forecast utility latest news Latest Utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment