Weather Updates: देशभर के कई राज्यों में एक बार फिर आफत को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जी हां लोगों के लिए मुश्किल का वक्त फिर आ सकता है. जिस तरह कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाया गया और लोग घरों में कैद हो गए थे. उसी तरह दोबारा लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है. दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से एक बड़ा अलर्ट जारी हुआ है. इसके तहत देश के एक दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
आ रही है आसमानी आफत
आईएमडी की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी हुई है. इसके तहत आसमानी आफत दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक देश के 10 राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों पर बर्फबारी लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है.
यह भी पढ़ें - DDA Flat: अब सिर्फ 11 लाख रुपए में खरीद लो सपनों का आशियाना, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग
अल नीना का इफेक्ट
मौसम विभाग की मानें तो अल नीना की वजह से मौसम में लगातार परिवर्त देखने को मिल रहा है. इस न सिर्फ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है बल्कि पहाड़ी राज्यों पर रिकॉर्ड बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की गई है. जम्मू-कश्मीर में तो इसका असर दिखने भी लगा है. पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
15 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम
आईएमडी की मानें तो देश में 15 नवंबर 2024 के बाद के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. इस दौरान पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी का अंदेशा है. वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा परेशानियां बढ़ा सकता है.
स्कूलों और ऑफिसों में छुट्टी का ऐलान
मौसम विभाग के मुताबिक देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में 12 नवंबर को जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं. कुछ इलाकों में तो सुबह से ही झमाझम बारिश हो भी रही है. यही वजह है कि लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. स्कूलों औऱ निजी संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जबकि सरकारी संस्थानों में वर्क फ्रॉम होम दिया गया है.
मंगलवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
उत्तर भारत में लुढ़केगा पारा
उत्तर भारत में भी आने वाले 48 घंटों में मौसम का बदला रूप नजर आएगा. ज्यादा इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब के ज्यादातर जिलों में तापमान में चार डिग्री के गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह Toll Tax को लेकर बड़ी खबर, अब इस रूट पर लगेगा तीन गुना टोल टैक्स