Lakshmir Bhandar Scheme: भारत सरकार देश के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है. देश के करोड़ों लोग सरकारी स्कीम्स का फायदा लेते हैं. सरकार समाज के हर वर्ग के लिए स्कीम लेकर आई है. महिलाओं के लिए सरकार अलग-अलग स्कीम चलाती है. स्कीम महिलाओं के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करता है.
केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए योजनाएं चलाती है. सरकार योजनाओं की मदद से महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाती है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2021 में महिलाओं के लिए खास स्कीम शुरू की थी. इस स्कीम का नाम हैै- लक्ष्मी भंडार स्कीम. इस स्कीम की मदद से बंगाल सरकार गरीब परिवारों की महिला मुखिया के बैंक खाते में सीधा पैसा डालती है.
योजना में मिलती है इतनी राशि
सामान्य वर्ग की महिलाओं को बंगाल सरकार हर माह एक हजार रुपये देती है. वहीं, एससी और एसटी की महिलाओं को हर माह 1200 रुपये देती है. यानी साल भर में सरकार इन महिलाओं को 14,400 रुपये देती है.
योजना के लिए यह है पात्रता
खास बात है कि इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो पश्चिम बंगाल की मूल निवासी हैं. महिलाओं की उम्र 25 से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. स्वास्थ्य साथी योजना के तहत महिलाओं का रजिस्टर होना आवश्यक है.
ऐसे करें आवेदन
आपको अगर योजना में आवेदन करना है तो https://socialsecurity.wb.gov.in/login इस लिकं पर क्लिक करें. यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आवदेन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर आप लॉगिन कर लें.
ओटीपी डालकर लॉगिन करने के बाद स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म से मांगी गई जानकारी आपको भरनी होगी. आपको यहां जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. फिर सबमिट का बटन दबा दें.