Maiya Samman Yojana: सरकार समय-समय पर योजनाओं के जरिए जनता को लाभ पहुंचाने का काम करती है. खास तौर पर गरीब तबके और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर भी सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. केंद्र से लेकर राज्य सरकार इस तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं. इसी तरह की एक योजना है मैया सम्मान योजना. ये स्कीम झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही है. ये स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही है.
महिलाओं आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के मकसद से इस योजना को चलाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर इस स्कीम में महिलाओं क्या लाभ मिल रहा है और इस योजना का लाभ लेने के लिए किस तरह आवेदन करना चाहिए.
मध्य प्रदेश की लाड़ली योजना हो या फिर महाराष्ट्र की माझी लड़िक बहन योजना. हर राज्य अपने-अपने स्तर पर महिलाओं या युवतियों के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रहा है. इसी तरह झारखंड सरकार की ओर से भी योजनाएं चलाई जा रहीं. इन योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं.
यह भी पढे़ं - इन 90 लाख किसानों को नहीं मिलेंगा PM Kisan Yojna का लाभ, वजह आई सामने
योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए
झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं के हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. यानी साल भर में इस योजना में महिलाओं को 12000 रुपए दिए जाएंगे. अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
झारखंड सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए जो पात्रता है वह यह कि महिला के परिवार की आमदनी सालाना 8 लाख रुपए से कम हो. ऐसी महिलाएं इस तरह की योजना का लाभ ले सकेंगी. इसके साथ ही इन महिलाओं का झारखंड निवासी होना भी अनिवार्य है. इन दोनों शर्तों को जो महिलाएं पूरा करेंगी उन्हें इस योजना का या स्कीम का लाभ मिलेगा.
क्या इस योजना में उम्र की सीमा है?
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र की बात की जाए तो इसके लिए एक उम्र निर्धारित की गई है. इसके तहत पात्र महिला की उम्र 21 से लेकर 50 वर्ष के बीच होना चाहिए.
ये भी है पात्रता की शर्त
- महिला के पास प्रदेश के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड
- गृहस्थी कार्ड
- K-Oil राशन कार्ड
उपरोक्त तीनों चीजें भी आवेदन करने वाली महिला के पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें - UP में मुखबिरों की आई मौज, सरकार देगी 2 लाख रुपए
कैसे करें मंईया सम्मान योजना के लिए आवेदन
- कुछ दस्तावेज होना जरूरी है
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पात्रता संबंधी अन्य दस्तावेज
- सरकार की ओर से लगाए गए शिविर में जाकर आवेदन कर सकते हैं
- आंगवाड़ी सेविकाएं महिलाओं को आवेदन में मदद करती हैं.