Big News: दिवाली से पहले आम आदमी की बड़ा झटका, खबर पढ़कर टेंशन में आ जाएंगे आप

भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. अक्टूबर और नवंबर में दशहरा और दिवाली समेत कई बड़े त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में देश के आम आदमी को बड़ा झटका लगने की खबर सामने आई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Wheat Prices

Big News: दिवाली से पहले आम आदमी की बड़ा झटका

Advertisment

देश में त्योहारी सीजन आने को है. दशहरा और दिवाली को लेकर न केवल लोगों में भारी उत्साह बल्कि मार्केट में भी रोनक भी बढ़ने लगी है. क्योंकि त्योहारी सीजन में लोग जमकर खरीदारी करते हैं तो बाजार भी गुलजार हो जाते हैं. लेकिन इस बार दिवाली से पहले देश की आम जनता को बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल,  दशहरा और दिवाली से पहले देश में महंगाई बढ़ने वाली है, जिसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ना तय है. थोक मंडियों में आटा की न्यूनतम कीमत 2250 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. 

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

यह खबर भी पढ़ें-  OMG: कूड़ा हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल वाहन! सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या होगा?

दरअसल, देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. बाजार में कभी हरी सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं तो कभी खाने के तेल और आलू-प्याज के. टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में साफ संकेत हैं कि आम आदमी की रोटी महंगी हो सकती है. इसकी पीछे की वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों में गेहूं के भाव में चटकी देखी गई है. थोक मंडियों में आटे के भाव में मिनिमम 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले आटे के दाम और ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिसकी वजह से आम लोगों की जेब कटना तय है. 

यह खबर भी पढ़ें-  अभी-अभी आई बुरी खबर! चीन के बाद अब भारत में तबाही मचाएगा यह तूफान, मौसम विभाग ने भी खड़े किए हाथ!

केंद्र सरकार को जारी करना पड़ा बयान

मौजूदा समय की बात करें तो देश की थोक मंडियों में आज का मिनिमम भाव 2250 रुपए प्रति क्विंतल से बढ़कर 2800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि गेहूं से बनने वाले पदार्थ (ब्रेड, मफिन, नूडल्स, पास्ता, बिस्किट, केक, कुकीज ) की कीमतें भी प्रभावित होना तय है. हालांकि आटे की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है. 

Inflation control inflation India retail inflation high inflation Delhi Onion inflation
Advertisment
Advertisment
Advertisment