PM Kisan Yojana 19 Installment: भारत सरकार ने बीते कुछ वर्षों में देश के सभी वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं को शुरू किया है. इन योजनाओं के जरिए लोगों के आर्थिक उत्थान के साथ-साथ उनको सशक्त बनाने के लिए भी कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक योजना किसान भाइयों के लिए भी चलाई जा रही है. इस योजना का मकसद किसानों का कल्याण और उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराना है. अब तक इस योजना के जरिए सरकार ने 18 किस्त कृषि भाइयों के खाते में जमा की है. अब जल्द ही 19वीं किस्त दी जाने वाली है.
कब आएगी किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त
किसानों को आर्थिक मदद देने के लिहाज से मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए किसानों के खाते में 6 हजार रुपए जमा किए जाते हैं. खास बात यह है कि यह रकम अलग-अलग किस्तों में जमा की जाती है.
यह भी पढ़ें - FasTag वालों के लिए बुरी खबर, देना होगा दोगुना टोल!
अब तक इस योजना में 18 किस्त जमा की जा चुकी हैं. लेकिन इस बार माना जा रहा है कि 19वीं किस्त जल्द ही खातों में जमा कर दी जाएगी.
इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त
केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाली किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार सभी किसान भाइयों को हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये किस्त फरवरी 2025 में खातों में जमा कर दी जाएगी. हालांकि इसकी तारीख को लेकर अब तक ऐलान आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
किन लोगों को मिलेगी 19वीं किस्त
किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त का लाभ वहीं लाभार्थी ले सकेंगे जो इस योजना के तहत 18 किस्तों का लाभ ले चुके हैं. हालांकि जिन किसानों ने अब तक अपने बैंक अकाउंट को केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जिन किसानों का पंजीयन किसी वजह से नहीं हो पाया है वह भी इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे.
करोड़ों किसान ले रहे फायदा
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान भाई ले रहे हैं. माना जा रहा है कि हर बार इस योजना में बड़ी संख्या में किसान जुड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Big News: अभी-अभी सोने के दाम 60 हजार से नीचे पहुंचे, कर लो बंपर खरीदारी