School Closed Alert: देशभर में इन दिनों त्योहार का खुमार है. दिवाली के बाद अब बड़े स्तर पर छठ पूजा की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल स्कूलों में छुट्टी का ऐलान हो गया है. त्योहारों के बीच स्कूल प्रशासन की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. इसके तहत नवंबर के महीने में कई दिन आपके नौनीहालों को स्कूल नहीं जाना होगा. आइए जानते हैं कि आखिर इस महीन में कब-कब है स्कूलों की छुट्टियां.
यह भी पढ़ें - HDFC बैंक के खाताधारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर दी अहम जानकारी
इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल
नवंबर के महीने में जहां इसकी शुरुआत ही छुट्टियों के साथ हुई 1 नवंबर और 2 नवंबर को जहां दिवाली और गोवर्धन पूजा की छुट्टी थी. इसके बाद संडे यानी 3 नवंबर को भी अवकाश ही रहा. ये तो भी अभी शुरुआत है. नवंबर के महीने में स्कूलों की छु्ट्टी कई दिनों तक होने वाली है. छठ पूजा से लेकर अन्य दिनों में भी स्कूल प्रशासन की ओर से हॉलीडे घोषित कर दी गई है.
नवंबर में इन दिन बंद रहेंगे स्कूल
नवंबर के महीने में दिवाली के बाद बड़े त्योहार जिन पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी. उनमें छठ पूजा, गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस छुट्टी के रूप में मनाया जाएगा. वहीं तारीखों की बात की जाए तो 5 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी. ये छुट्टी छठ पूजा की वजह से होगी.
इसके अलावा 7,8 नवबर को भी स्कूल बंद होंगे क्योंकि छठ पूजा का त्योहार तब तक चलता रहेगा. इसके बाद छठ के पर्व पर कई राज्यों में 7 नवंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा. जबकि कुछ राज्यों में स्कूल सामान्य रूप से चालू रहेंगे.
इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे स्कूल
दो राज्य जहां चुनाव हैं उनमें झारखंड और महाराष्ट्र प्रमुख रूप से शामिल हैं. ऐसे में इन राज्यों में 23 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे. क्योंकि इस दिन नतीजे घोषित होंगे. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती होने की वजह से छुट्टी रहेगी. इस दौरान स्कूल और कॉलेज दोनों ही बंद रहेंगे. वहीं 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह जमकर लुढ़के सोने के दाम, सिर्फ 45 हजार रुपए में खरीद लो 10 ग्राम