Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण में अब तक लखनऊ अव्वल रहा है. हां 34 लाख 72000 घर आवंटित किया गए हैं. चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस घर मिल सकता है. इस योजना के लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं और जरूरी क्राइटेरिया क्या है. सबसे पहले जानिए की पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें क्या है. पहली शर्त आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए. दूसरी शर्त आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए, जिसमें आधार कार्ड लिंक हो.
यह खबर भी पढ़ें- दिवाली पर बिगड़ने वाला मौसम, भारी बारिश और सर्दी बढ़ाएगी टेंशन...मौसम विभाग की चेतावनी पर करें गौर
ये हैं आवेदन करने की शर्तें
तीसरी शर्त आवेदक का 2011 जनगणना सूची में नाम होना चाहिए. चौथी शर्त आवेदन के पास कच्चा मकान होना चाहिए. पांचवी शर्त लाभार्थी के पास बीपीएल कार्ड या गरीबी रेखा राशन कार्ड होना अनिवार्य है. अब अगर पीएम आवास योजना कलब लेना है तो कैसे अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पीएम पर https://pmaymis.gov.in/ जाना होगा. यहां आपको तीन ऑप्शंस दिखाई देंगे, इसमें पहले विकल्प कुछ नहीं, इसमें साल यूजर नाम पासवर्ड और कैप्चा कोड भरे. लोग इन का ऑप्शन चयन करें.
यह खबर भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा डाला? टेंशन में लॉरेंस बिश्नोई!
क्या है पीएम आवास योजना
इसके बाद आवेदन का फॉर्म खुला जाएगा. जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें. हां रजिस्ट्रेशन नंबर से करना ना भूलें. अगर पीएम आवास योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या होने चाहिए. वो भी आपको बताते चलते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता जिसमें आधार कार्ड लिंक हो पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है. इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.