1 November: आज धनतेरस है, इन दिनों सभी लोग दिवाली की खरीदारी में व्यस्त हैं. लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ 2 दिन बाद 1 नवंबर यानि माह की पहली तारीख है. जिसका सीधा संबंध आम आदमी की जेब से है. वैसे तो हर माह की 1 तारीख कुछ न कुछ बदलाव जरूर लेकर आती है. लेकिन 1 नवंबर पर कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे. जिनका सीधा असर बहुसंख्य लोगों पर पड़ने वाला है. एलपीजी सिलेंडर के रेटों से लेकर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के नियमों में बदलाव सीधा आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे. आइये जानते हैं 1 नवंबर से क्या-बदलने वाला है...
LPG सिलेंडर के दाम
आपको बता दें कि हर माह की 1 तारीख को एलपीजी के रेटों को रिवाइज किया जाता है. हालांकि हर बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेटों में ही बदलाव देखने को मिलता है. ऐसे में इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इस बार 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि आधिकारिक तौर पर 1 नवंबर को ही पता चलेगा पाएगा...
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी 1 नवंबर से अपने नियमों में बदलाव करने वाला है. बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लगाने वाला है. यह चार्ज 1 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा. एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है.
म्यूचुअल फंड्स में इनसाइडर ट्रेडिंग रोकने के लिए लागू होंगे नए नियम
अगर आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं या लगाने की सोच रहे हैं तो इसस जुड़े नियम भी जानना जरूरी है. क्योंकि नया नियम 1 नवंबर से लागू होने जा रहा है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने म्यूचुअल फंड्स में इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए नए नियम जारी किए हैं.
13 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. ऐसे में बेहतर होगा कि आप नवंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.