क्या आपके घर में कोई महिला है जो काम नहीं करती और काम की तलाश में है? अगर हां तो ये खबर उस महिला के लिए काम की है. आज इस खबर में हम बताएंगे कि कैसे एक महिला आसानी से हर महीने 15,000 रुपये पा सकती है. मोदी सरकार की ओर से एक योजना चलाई जा रही है, जिसके जरिए महिला को हर महीने 15,000 रुपये सैलरी के तौर पर उसके खाते में दिए जाते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम?
कैसे मिलते हैं 15 हजार?
नमो ड्रोन दीदी योजना, एक सरकारी पहल है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन ऑपरेशन, डेटा विश्लेषण और मेंटेनेंस की ट्रेनिंग देकर कृषि कार्यों में कुशल बनाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. इसके तहत महिलाओं को 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा, जिससे वे घर बैठे एक सम्मानजनक आय अर्जित कर सकती हैं.
क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना?
इस योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को ड्रोन से संबंधित टेक्निकल नॉलेज दिया जाता है. उन्हें सिखाया जाता है कि कैसे ड्रोन का इस्तेमाल कृषि में फसलों की निगरानी, कीटनाशक और उर्वरकों का छिड़काव, और बीज बोने के लिए किया जाता है. 15 दिनों का यह कोर्स कम से कम पांच दिनों की अनिवार्य ट्रेनिंग के साथ करना होता है.
ये भी पढ़ें- दिवाली में पटाखे फोड़ते मिले तो होगी इतनी लंबी जेल, दो हजार का लगेगा जुर्माना
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
नमो ड्रोन दीदी योजना का लाभ 18 से 37 वर्ष की भारतीय महिलाएं ले सकती हैं. इसके लिए महिला का स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है, जिससे उन्हें अन्य महिलाओं के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है.
क्या-क्या लगते हैं डॉकमेंट्स?
- आधार कार्ड
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वयं सहायता समूह का पहचान पत्र
योजना का लाभ कैसे लें?
वर्तमान में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इच्छुक महिलाओं को अपने स्वयं सहायता समूह से संपर्क करना होगा, जहां उन्हें इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- लो भाई किसानों की लग गई लॉटरी, फसल बर्बाद होने पर सरकार देगी इतने पैसे!
ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर के बाद रद्दी हो जाएगा राशन कार्ड, विभाग ने जारी किया ये बड़ा निर्देश!