Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: भारत सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर कई तरह की स्कीम चला रही है. इसमें उज्ज्वला योजना काफी लोकप्रिय साबित हुई है. इस स्कीम के जरिए महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा मिलता है. उन्हें बेहतर जीवन जीने का मौका मिलाता है. अभी भी देश के कई इलाके हैं जहां पर महिलाएं मिट्टी के चूल्हें का उपयोग करती हैं. अब भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत उन महिलाओं तक गैस कनेक्शन पहुंचाया जा रहा है.
2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कि शुरुआत 2016 में शुरू कर दी थी. इस योजना के तहत महिलाओं तक फ्री गैस सिलेंडर मिल रहा है. इस सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा फ्री दिया जाता है. अब आप इसके बाद दोबारा सिलेंडर को भरवाते हैं तो सरकार की ओर से सब्सिडी मिली है.
ये भी पढ़ें: फिर इजरायल ने बड़े हमले को दिया अंजाम, लेबनान के बाद इस देश को पहुंचाया नुकसान, जुबानी जंग जारी
कैसे ले सकते हैं सुविधा
योजना के लिए पात्र महिलाओं को आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी सरकारी एजेंसी में जानकार आवेदन कर सकती हैं. इसके साथ ही वह नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
किस राज्य को मिलेगी फ्री गैस
दिवाली से पहले सरकार ने महिलाओं के लिए तोहफे के रूप में फ्री सिलेंडर की योजना निकाली है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने की योजना बनाई है. सरकार की ओर से ऐलान के तहत दिवाली से पहले सभी महिलाओं को फ्री सिलेंडर मुहैया कराने की योजना है.