भारत में अधिकांश लोगों के पास खुद की कार है. लोग कार से ही ऑफिस जाते हैं, कार से ही घूमने जाते है, कार से ही लंबी-लंबी यात्रा करते हैं. जब कोई व्यक्ति अपनी कार से कहीं आता-जाता है तो उसे टोल टैक्स देना पड़ता है. भारत के हर राज्य में ऐसा ही नियम हैं. देश में हर व्यक्ति को टोल टैक्स देना जरुरी है. टैक्स सबको देना होता है. हालांकि, भारत के एक प्रमुख राज्य ने कमाल कर दिया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि अब उनके राज्य में कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा. सीएम योगी ने एक पल में टोल टैक्स माफ कर दिया है. आप उत्तर प्रदेश में अब फ्री में यात्रा कर सकते हैं. आपसे अब कोई टैक्स नहीं वसूलेगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के चलते नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर फैसला किया है कि श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाए. सरकार ने कुंभ मेले के दौरान, रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजाओं पर टोल फ्री कर दिया है. आसान भाषा में बताएं तो अब वाहनों से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को टोल नहीं चुकाना पड़ेगा. आइये इस खास फैसले के बारे में जानते हैं सब कुछ…
इन सात टोल प्लाजा पर टोल फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ के दौरान, यात्रियों की सहूलियत का खास ध्यान रख रही है. श्रद्धालुओं को समस्या न हो इसलिए प्रयागराज के सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिए गए हैं. सरकार ने बताया कि 45 दिन तक प्रयागराज आने वाले किसी भी हाईवे पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. सभी को फ्री में एंट्री दी जाएगी.
इन कमर्शियल वाहनों को भी छूट
खास बात है कि टोल माफ होने वाला फैसला सिर्फ श्रद्धालुओं पर लागू होगा. टोल प्लाजा से गुजरने वाले कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा. हालांकि, जीप और कार चाहे कमर्शियल हो या फिर निजी, उनसे टैक्स नहीं वसूला जाएगा. साल 2019 में भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुंभ का आयोजन किया था, उस वक्त भी टैक्स माफ कर दिया गया था.