दीपावली और छठ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित महिलाओं के खाते में पेंशन की तीसरी किस्त भेज दी गई है. योगी सरकार ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाखों महिलाओं के खातों में तीसरी तिमाही की पेंशन की राशि भेज दी गई है. किश्त की मदद से महिलाएं हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सकती हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 लाख से अधिक निराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की है. पेंशन की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी गई है, जिससे उन्होंने कोई परेशानी न हो.
सीएम योगी ने दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर निराश्रित महिला को समय पर सहायता मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह पहले इसलिए की, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि हर महिला खुशी के साथ दिवाली मना सके. निराश्रित महिलाएं भी वैसे ही दिवाली मनाएं, जैसे अन्य वर्ग के लोग मना रहे हैं.
बता दें, पति के मरणोपरांत निराश्रित महिलाएं पेंशन योजना की लाभार्थी होती हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. योजना का लाभार्थी बनने के लिए एक शर्त है कि महिला राज्य या केंद्र सरकारी की किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभ नहीं ले रही हो. सरकार निराश्रित महिलाओं को हर माह 1000 रुपये देती है. पेंशन हर तिमाही दी जाती है.
दीपावली पर लाभार्थियों को दी गई इतनी राशि
उन महिलाओं के लिए यह योजना संजीवनी है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रही हैं और उस महिला को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिल रही है. दूसरी तिमाही में 28.7 लाख लाभार्थियों के खातों में सरकार ने 91,517.75 लाख रुपये डाले थे. तीसरी तिमाही में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 29.03 लाख हो गई है, जिनके खाते में 90,176.91 लाख रुपये की राशि डाली गई है.