Yogi government's new scheme: देश में दिवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज लोग धनतेरस का त्योहार मना रहे हैं, जबकि कल छोटी दिवाली और परसो यानी 31 अक्टूबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल, यूपी सरकार डिजिटल दुनिया में रोजगार के नए दरवाजे खोल दिए हैं. इस क्रम में योगी आदित्यनाथ ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी की घोषणा की है. इस पॉलिसी के तहत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स अब राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर प्रत्येक महीने 8 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. यूपी सरकार की यह योजना राज्य के युवाओं खासकर डिजिटल क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए रास्ते खोलेगी. इसके सरकार का फायदा यह होगा कि डिजिटल क्रिएटर्स के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार हो पाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पॉलिसी का ऐलान किया है. इस पॉलिसी के पीछे सरकार का उदे्श्य सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तो है ही साथ ही यूपी के युवाओं और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी रोजगार का अवसर देना है. इस योजना के तहत ये सोशल मीडिया क्रिएटर्स सरकारी योजनाओं और पहल का प्रमोशन करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. सरकार द्वारा शुरू की गई नई पॉलिसी फेसबुक, एक्स यानी ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लागू होगी. इस तरह से युवाओं के लिए डिजिटल दुनिया में रोजगार के अपार अवसर पैदा हो जाएंगे. सीधे तौर पर देखें तो सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अब सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का पैसा मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
इनको मिलेगा इतना पैसा-
- मैग्जीमम पेमेंट 5 लाख रुपए प्रति माल (X)
- मैग्जीमम पेमेंट 4 लाख प्रति माह (फेसबुक)
- मैग्जीमम पेमेंट 3 लाख प्रति माह (इंस्टाग्राम)
- मैग्जीमम पेमेंट 2 लाख प्रति माह
यूट्यूब
- मैग्जीमम पेमेंट 8 लाख प्रति माह (वीडियो, शॉर्ट्स, और पॉडकास्ट के लिए)
- मैग्जीमम पेमेंट 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख प्रति माह तक