Advertisment

Mutual Funds: सिर्फ 15 साल में बन सकते हैं करोड़पति, बस अनुशासित निवेश है जरुरी

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में अनुशासित निवेश करके आप सिर्फ 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास काम भी नहीं करना है. जानें प्लान

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mutual Funds

Mutual Funds

हर व्यक्ति चाहता है कि वह जल्द से जल्द करोड़पति बन जाए. आप भी ऐसा सोचते ही होंगे तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं. खास बात है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के बिजनेस की आवश्यकता भी नहीं है. बस आपको एक खास तरीके से निवेश करना है. इसके बाद से आपको मोटा पैसा मिलेगा. हम बात कर रहे हैं एसआईपी की, इसमें आप जितना पैसा लगाएंगे उतना ही आपको फायदा मिलेगा. एसआईपी में निवेश करके आप बड़ी रकम जमा कर सकते हैं. 

Advertisment

मान लीजिए आप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको सालाना ब्याज दर 12 से 15 फीसदी मिल सकता है. इसके अलावा, इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है, जिससे पैसा जल्दी बढ़ता है. हालांकि, इसके लिए आपको अनुशासित ढंग से निवेश करना होगा. 

अब जानें कैसे बनेंगे करोड़पति

समय के साथ अनुशासित तरीके से निश्चित अमाउंट निवेश करके आप मोटी रकम बना सकते हैं. इसका फॉर्मूला है- 15x15x15. इसके तहत आपको प्रति माह 15 हजार रुपये 15 वर्ष के लिए जमा करने होंगे. इस दौरान अगर आपको 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद आपकी यह रकम करोड़ रुपये हो जाएगी. एसआईपी से 15 फीसद सालाना रिटर्न मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. 

Advertisment

अब 15X15X15 फॉर्मूले लगाते हैं…इसके अनुसार, आपने 15 हजार रुपये के हिसाब से 15 साल में 27,00,000 रुपये जमा कर लेंगे. अब इस रकम पर सालाना 15 फीसद का ब्याज निकालिए, जो कुल 74,52,946 रुपये होंगे. दोनों रकम को जोड़ दें तो आपको 15 सालों में 1,01,52,946 रुपये मिल जाएंगे. 

घट-बढ़ भी सकता है ब्याज प्रतिशत

हालांकि, आपको ध्यान देना होगा कि ब्याज प्रतिशत घट और बढ़ भी सकता है. इसका असर आपको मिलने वाले पैसे में दिखाई देगा. म्यूचुअल फंड में रिटर्न की गारंटी नहीं होती. म्यूचुअल फंड में निवेशक लॉन्ग टर्म में 15 से 20 फीसद का रिटर्न पा सकते हैं लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो एवरेज रिटर्न 12 से 15 फीसद होता है.

how to invest in mutual funds mutual funds in hindi Investment In Mutual Funds Mutual Funds Large Cap Mutual Funds Best Equity Mutual Funds Best Mutual Funds best mutual funds in india Mutual Funds Investment
Advertisment
Advertisment