Advertisment

Free Khana on Train : लो भई हो गई मौज! ट्रेनों में मिलेगा अब फ्री में खाना, जानें क्या है पूरा प्रोसेस?

क्या आप ट्रेन से सफर करते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. आज हम इस खबर में ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी ट्रेन से जुड़ी जानकारी है, जो मुझे नहीं पता है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
FREE FOOD ON TRAIN

फ्री फुड ऑन ट्रेन (x)

Advertisment

क्या आप ट्रेन से सफर करते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. आज हम इस खबर में ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सी ट्रेन से जुड़ी जानकारी है, जो मुझे नहीं पता है. अगर हम आपसे कहे कि आप ट्रेन में यात्रा करते वक्त फ्री में खान ले सकते हैं, हा, फ्री मतलब फ्री यानी आपको एक रुपये भी अपने जेब से नहीं देने पडेंगे. अब कैसे होगा, चलिए इस खबर में डिटेल्स में जानते हैं. 

ऐसे मिलता है फ्री में खाना

देखिए, इसके लिए आपका ट्रेन प्रीमियम होना चाहिए यानी हाई क्लास की ट्रेन होन चाहिए. अब ये हाई क्लास की कौन सी ट्रेन होती हैं. अगर आप राजधानी, शताब्दी और वो सारी ट्रेनें जो प्रीमियम कैटेगरी में आती हैं. लेकिन इसके साथ भी एक शर्त है, इन ट्रेनों ने में भी तब ही खाना मिलता है, जब ये ट्रेनें अपने टाइम से दो घंटे लेट रहती हैं.

अगर ये स्थिति किसी ट्रेन के साथ होती है, तो उस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त में खाना मिलता है. लेकिन ट्रेन टाइम से चल रही हैं तो इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा यानी आप मुफ्त का खाना नहीं खा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?

दुनिया का चौथा रेल नेटवर्क

बता दें कि भारतीय रेल दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और इन ट्रेनों के जरिए आज की तारीख में करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. इस दौरान कई तरह के स्किम और नियम होते हैं, जो यात्री के लिए बनाए जाते हैं लेकिन ये कम ही लोगों को पता होता है. जैसे कि आपको ये भी पता होना चाहिए कि अगर आप खुले में म्यूजिक प्ले करते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसे कई निमय हैं, जो हम आपको खबरों के जरिए बताते हैं. 

ये भी पढ़ें- दिवाली पर भीड़ को लेकर सतर्क हुआ UPSRTC, 4000 बसों का अतिरिक्त संचालन हुआ शुरू, हर यात्री को मिलेगी सीट

Indian Railway Train Video local train video Train Indian rail IRTC
Advertisment
Advertisment