Advertisment

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है आपकी बेटी, मार्केट में आया ठगी का नया तरीका, कई लोगों की ले चुका है जान!

Digital Arrest Daughter Trapped In Sex Racket: डिजिटली युग में ठगी करने का स्तर भी गिर गया है, अब लोग ये नहीं सोचते हैं कि उन्हें किस तरह से ठगी करनी है. बस उन्हें उनकी जेब गरम होने से मतलब होता है. आजकल मार्केट में ठगी का नया तरीका सामने आया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Scammer
Advertisment

Digital Arrest Daughter Trapped In Sex Racket:  डिजिटली युग में ठगी करने का स्तर भी गिर गया है, अब लोग ये नहीं सोचते हैं कि उन्हें किस तरह से ठगी करनी है. बस उन्हें उनकी जेब गरम होने से मतलब होता है. आजकल मार्केट में ठगी का नया तरीका सामने आया है. जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. आप में से बहुत से लोगों को डिजिटल अरेस्ट का टर्म भी नहीं पता होगा.  ठगी करने का यह तरीका बिल्कुल अनोखा है. सामने वाले को भान तक नहीं होगा कि तुम्हारे सा ठगी होने वाली है. इसमें जालसाज आपको कॉल करता है. और आपको इस तरह की खबर देता है जिसमें वह आपके बेटे, बेटी, पति, पत्नी को किसी केस में गिरफ्तार कर लिया गया है..

यह भी पढ़ें : लो आ गई बड़ी खुशखबरी, सरकार किसानों के खाते में क्रेडिट करेगी 88,000 रुपए, खुशी से नाचने लगे लोग

जानें क्या कहता है कॅालर 

कॅालर के का कॅाल बिल्कुल आम होगा, यानि उस पर कोई भी स्पैम कॅाल आदि लिखा नहीं आएगा. इसके बाद कॅालर आपको अपने सगे संबंधियों को गिरफ्तार होने की खबर देता है. जिसमें कॅालर आपको ऐसी बात बताएगा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है, या आपका बेटा या पत्नी आदि. अगर आप एक लाख रुपए अकाउंट में भेज देती है. तो उसे छोड़ दिया जाएगा. यही नहीं आपको और भी कई बाते बताकर डराने की कोशिश की जाएगी. ताकि आप जल्दी से अमाउंट भेज दें.. ठगों की कॅाल सुनकर कई लोगों को हार्ट अटैक तक आने के मामले सामने आ रहे हैं. 

बिल्कुल न भेजें पैसे

अगर आपके पास भी इस तरह की कॅाल आती है  तो आप सुनकर इग्नोर करें. साथ ही भूल से भी इन्हें पैसे ट्रांसफर न करें. क्योंकि यदि आप इनसे बच्चे की बात कराने के लिए कहेंगे तो भी इनके पास सॅाफ्टवेयर के जरिये आवाज बदलकर बात  कराने का विकल्प होता है. इनसे सिर्फ कहें कि कोई दिक्कत नहीं है. हम अपने बच्चों को छुडा लेंगे. या हो सके तो इन्हें कहें कि आपकी कॅाल को ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही आप जहां भी हैं आपके पास पुलिस पहुंचने वाली होगी. तो स्वयं ही ये कॅाल कट कर देंगे... 

अपनाएं ये तरीके

अगर आपके पास ऐसा कॉल आता है. तो घबराएं नहीं पहले अपनी बेटी को कॉल करें और उससे पता करें वह कहां है. अगर वह सुरक्षित है. तो व्हाट्सएप पर कॉल आए नंबर की 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत कर दें. ऐसे में किसी झांसे में अगर पैसे बिल्कुल भी ट्रांसफर ना करें. साथ ही निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में भी शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि ये ठगी तरीका अभी नया है तो लोग इनके झांसे में आ रहे हैं. कृपया आप ऐसा न करें... 

 

utility Sex racket Arwal's sex racket Actresses involved in Sex Racket Latest Utility
Advertisment
Advertisment