क्या आप भी रोज चाय पीते हैं? आपको भी चाय पीने की लत है. तो अब आपकी ये लत आपको करोड़पति बना देगी. जी हां सही पढ़ा आपने आपकी चाय पीने की आदत आपको करोड़पतियों की सूची में लाकर खड़ा कर सकती है. वैसे तो लोग जिंदगी भर मेहतन करते हैं लेकिन मोटी कमाई नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब सिर्फ चाय के दम पर आप अपना ये सपना पूरा कर सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि क्या ये संभव है कि रोजाना पी जाने वाली चाय से कोई करोड़पति भी बन सकता है. तो इसका जवाब है हां ऐसा बिलकुल संभव है. आइए जानते हैं कि आखिर चाय के जरिए कोई कैसे करोड़पति बन सकता है.
कैसे चाय बनाएगी करोड़पति?
चाय पीने वाला कोई भी शख्स दिन में दो बार तो चाय पीता है. यानी उसके दो बार चाय पीने का खर्च 20 रुपए आता है. इसका मतलब है कि 600 रुपए पूरे महीने में खर्च होते हैं. अब इस धन को बचाकर आप 10 करोड़ रुपए तक कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - किसानों पर मेहरबान हुई ये सरकार, खरीफ फसलों के लिए प्रति एकड़ दे रही इतना बोनस, जल्द करें अप्लाई
बस करना होगा ये काम
दरअसल म्यूचुअल फंड में हर महीने के हिसाब से निवेश की सुविधा होती है. अब आप चाय से बचने वाले पैसे को एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में लगाते हैं तो आप लंबे वक्त में बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं. कुछ फंड आपको 20 प्रतिशत तक का अच्छा खासा रिटर्न दे देते हैं. अब अगर आप 20 रुपए लगातार 40 वर्ष यानी 480 महीने के लिए जमा करते हैं तो 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. 40 वर्ष में आपको 288800 रुपए जमा करना होंगे. लेकिन एसआईपी के मुताबिक मिलने रिटर्न में ये आपकी कमाई करोड़ों में कर देगा.
तो एक बार जरूर सोचिए
इस तरह आपकी सिर्फ चाय की आदत आपको करोड़पति बना सकती है. तो अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और दिन में कई बार चाय पी रहे हैं या फिर दो से ज्यादा बार भी पी रहे हैं तो एक बार जरूर सोचिए. क्योंकि इस सोच के साथ आप न सिर्फ अपनी सेहत को बेहतर बना सकेंगे बल्कि अपनी आमदनी में भी मोटा इजाफा कर पाएंगे.
यह भी पढे़ं - Cheque Clearance: अब दो-तीन दिन नहीं सिर्फ कुछ घंटों में ही क्लियर होगा चेक, जानें कौन सा नया सिस्टम