UP News: केंद्र सरकार देशभर में सड़क और हाइवे का जाल फैला रही है. जिससे लोगों को एक से दूसरे शहर जाने में ज्यादा वक्त न लगे. उत्तर प्रदेश में भी हाइवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अब बरेली से बदायूं के रास्ते आगरा-मथुरा जाने वाले लोगों का सफर आसान होने वाला है. दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बदायूं-बरेली पैकेज फोर के लिए 1,527 करोड़ रुपये जारी कर दिए. इसी के साथ भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना को आने वाले दो सालों में पूरा कर लिया जाएगा.
216 किमी लंबा होगा फोरलेन हाइवे
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) NH-530-B पर बरेली से मथुरा तक 216 किमी लंबा फोरलेन हाइवे का काम चल रहा है. इस हाइवे का निर्माण चार चरणों में होना है. पहले चरण का काम आगरा और अन्य तीन चरणों का काम बदायूं एनएचएआइ द्वारा किया जा रहा है. पहले चरण में मथुरा से हाथरस, दूसरे में हाथरस से कासगंज, तीसरे में कासगंज से बदायूं और चौथे चरण में बदायूं से बरेली तक हाइवे का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, अब किडनी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
बदायूं बाइपास तक 38.5 किमी पैकेज फोर
बता दें कि बरेली में रामगंगा तिराहे के पास प्रस्तावित रिंग रोड से बदायूं बाइपास तक 38.5 किमी हाइवे का निर्माण होना है. इसके लिए धनराशि स्वीकृत होने से बदायूं-बरेली के बीच 87 हेक्टेयर भूमि का भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत चार बाइपास का निर्माण भी होना है. फोरलेन होने की वजह से बरेली से आगरा तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में तय किया जा सकेगा. इसके लिए बरेली से मथुरा तक चार टोल प्लाजा भी प्रस्तावित हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे, ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने
गंगा नदी पर बनेगा 1300 मीटर लंबा तीन लेन पुल
इस फोरलेन हाइवे पर कछला में पड़ने वाली गंगा नदी पर 1300 मीटर लंबे तीन लेन पुल का भी निर्माण किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से इसके लिए पैसा मिल गया है. जल्द ही यहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी उसके बाद गंगा नदी पर पुल का निर्माणकार्य भी शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: आप नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, इन सब चीजों पर रहेगी रोक
रामगंगा तिराहे से शाहजहांपुर रोड तक बनेगा बाइपास
इस परियोजना के तहत बरेली में रामगंगा तिराहे से शाहजहांपुर रोड को जोड़ने के लिए 12 किमी लंबे बाइपास का निर्माण किया जाएगा. यह बाइपास सिक्स लेन का होगा. इसके बनने से शहर में बिना प्रवेश किए ही राहगीर बदाऊं, आगरा, मथुरा समेत अन्य शहरों के लिए सफर आसान हो जाएगाय