/newsnation/media/media_files/2025/01/15/9pUPWuQ0gy32bAqegGCZ.jpg)
दुनिया का सबसे ज्यादा जनसख्या वाला शहर बना प्रयागराज Photograph: (X@Mahakumbh)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में इनदिनों महाकुंभ चल रहा है. बुधवार (15 जनवरी) को महाकुंभ का तीसरा दिन है. इस बार महाकुंभ कई नए रिकॉर्ड बना रहा है. कल यानी मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर भी प्रयागराज ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, प्रयागराज में मकर संक्रांति के मौके पर संगम में स्नान करने लिए 3.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धांलु पहुंचे थे. जिससे शहर की आबादी एक दिन के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा हो गई. महाकुंभ के प्रथम अमृत स्नान पर्व पर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे. जिससे कुंभनगरी के नाम ये नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया.
चार करोड़ के पार निकली प्रयागराज की जनसंख्या
दरअसल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे. जिसके चलते प्रयागराज की जनसंख्या एक दिन के लिए चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. जो दुनिया के किसी एक शहर में सबसे अधिक जनसंख्या थी. बता दें कि प्रयागराज जिले की जनसंख्या करीब 70 लाख के आसपास है.
ये भी पढ़ें: Noida School Timings: गौतमबुद्ध नगर में आज से खुले स्कूल, समय में किया बदलाव, जान लें टाइमिंग
महाकुम्भ 2025 के दिव्य, भव्य और अलौकिक दृश्य✨🔱 #एकता_का_महाकुम्भpic.twitter.com/yfBymA6hFt
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 13, 2025
इस संख्या में अगर मकर संक्रांति पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु की संख्या को जोड़ लिया जाए तो ये आंकड़ा 4.20 करोड़ हो जाता है. इस तरह से प्रयागराज एक दिन के लिए ही सही दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया. बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है.
ये भी पढ़ें: South Korea: महाभियोग के बाद गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति यूं सूक येओल, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने की कार्रवाई
'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर कितने लोगों ने "अमृत स्नान" किया ?
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 14, 2025
1) 2 करोड़ लोगों ने🌸
2) 2 करोड़ 65 लाख लोगों ने🌸
3) 3 करोड़ लोगों ने🌸
4) 3 करोड़ 50 लाख लोगों ने 🌸 pic.twitter.com/wgA9TdXIrk
जनसंख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है दिल्ली
बता दें कि टोक्यो की जनसंख्या 3.74 करोड़ है जो दुनिया में सबसे अधिक है. जबकि इसके बाद राजधानी दिल्ली है. जहां की जनसंख्या 2.93 करोड़ है. इस हिसाब से प्रयागराज मंगलवार को दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर बन गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किए तीन युद्धपोत, अब समुद्र में भी मिलेगा दुश्मन को करारा जवाब