Advertisment

महाकुंभ में प्लास्टिक बैन, प्रयागराज से Plastic Garbage दूर रखने की कवायद

स्वच्छ महाकुंभ के संकल्प को साकार करने की हो रही कोशिश. जूट व कपड़े के थैले, दोने,पत्तल  और कुल्हड़ के खुलेंगे स्टॉल. पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों को किया जाएगा यूज. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
mahakumbh

mahakumbh

Advertisment

महाकुंभ 2025 को योगी सरकार स्वच्छ और ग्रीन महाकुंभ बनाने की कोशिश में जुटी है. इस क्रम में महाकुंभ 2025 को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री बनाने का निर्णय लिया गया है. सीएम योगी की आकांक्षा के तहत महाकुंभ के दौरान पूरे प्रयागराज को प्लास्टिक के कचरे दूर रखने की कवायद की गई है. महाकुंभ में प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इस जगह पर प्राकृतिक उत्पाद दोना, पत्तल, कुल्हड़ और जूट व कपड़े के थैलों का उपयोग होगा. इसके लिए मेला क्षेत्र में जूट व कपड़े के थैले, दोने, पत्तल और कुल्हड़ के स्टॉल खोले जाएंगे. इसके लिए निविदा भी जारी होगी. 

पूरे मेला क्षेत्र में होगी सप्लाई

प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ के दौरान प्लास्टिक के सामनों को प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करने के स्टॉल लगाने की तैयारी है. इसके तहत महाकुंभ में दोने, पत्तल, कुल्हड़ व कपड़े या जूट के थैलों के स्टॉल लगाने की निविदा को जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: महाकुंभ शुरू होने से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, साधु संतों ने दिया आशीर्वाद

इन स्टॉल से महाकुंभ के दौरान प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई ज्यादा होगी. इसके साथ की महाकुंभ के दौरान दुकानदारों को भी प्राकृतिक उत्पादों का ही प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह के सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उत्पादों के प्रयोग को बैन कर दिया. 

प्लास्टिक फ्री महाकुंभ

प्लास्टिक फ्री महाकुंभ अभियान में तेजी लाने को लेकर प्रयागराज के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शहर को विभिन्न जोन में बांटते हुए हर जोन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश  दिया है. इस जोन को स्वच्छ और प्लास्टिक फ्री बनाने को लेकर कार्ययोजना के तहत काम करेंगें.  उनके कार्यों की प्र​गति की समीक्षा साप्ताहिक तौर पर की जाएगी. 

शहर में सभी पॉलीथीन बैग के थोक विक्रेताओं को शहर में पॉलीथीन की सप्लाई रोकने का आदेश जारी किए हैं. इसके साथ प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. प्लास्टिक यूज व पॉलिथीन का उपयोग न करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया गया है. इसमें पोस्टर, होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. शहर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया जा रहा है. मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ संगम तट पर “से नो प्लास्टिक“ का प्लेज लिया. 

Mahakumbh Mela 2025 plastic ban Mahakumbh Mahakumbh 2025 plastic ban in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment