/newsnation/media/media_files/2025/06/03/0eoo1ZvkOd7OgH8wOu6k.jpg)
अयोध्या नगरी के राम मंदिर में आज से दूसरी प्राण-प्रतिष्ठा शुरू Photograph: (Social Media)
Ram Mandir Pran Prathistha: मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी सज चुकी है. क्योंकि 3 जून यानी मंगलवार से यहां दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत हो गई. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार सुबह 6.30 बजे हुई. प्राण प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम में 5 जून यानी गुरुवार तक चलेगी. इस दौरान राम जन्मभूमि के पहले तल पर राम दरबार, परकोटा के छह मंदिर शिवलिंग, गणपति, हनुमान, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा, साथ में शेषावतार मंदिर, इन सभी आठ मंदिरों में देव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है.
पिछले साल जनवरी में हुई थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. मंगलवार से दूसरी बार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान भगवान राम को राजा के रूप में स्थापित किया जाएगा. राम मंदिर के पहले तल पर राजा राम का दरबार होगा. इस दरबार में भगवान राम उनके अनुज लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी और हनुमान विराजमान होंगे.
रामभक्तों में दिख रहा भारी उत्साह
इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए हजारों रामभक्त अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के बाद राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि रामनगरी फुलप्रूफ सुरक्षा के लिहाज से परिपूर्ण है. जो भी कार्यक्रम स्थल हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए गए हैं. जो श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन करने आ रहे हैं, उनको भी कोई दिक्कत न होने, इसका भी खास ख्याल रखा गया है.
सात उपमंदिरों में भी होगी प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि राजा राम के साथ-साथ 7 अन्य उप मंदिरों में भी स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसमें परकोटा के ईशान कोण पर शिवलिंग, अग्नि कोण में प्रथम पूज्य श्रीगणेश, दक्षिणी भुजा के मध्य में महाबली हनुमान, नैरित्र कोण में प्रत्यक्ष देवता सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती, उत्तरी भुजा के मध्य में अन्नपूर्णा माता के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके अलावा मुख्य मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार और परकोटा के दक्षिणी पश्चिमी कोने में शेषावतार प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होंगे अनुष्ठान
भगवान राम के मंदिर में दूसरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 3 जून को हुई. लेकिन इससे पहले 2 जून को सरयू तट से मातृ शक्तियां जल कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के अगले दिन यानी ज्येष्ठ शुक्ल की अष्टमी (3 जून) को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ. जो दशमी तिथि पांच जून तक चलेगी. गुरुवार को कार्यक्रम का समापन पूजा, भोग और आरती के साथ होगा. आखिरी दिन यानी पांच जून को सुबह 6:30 बजे अनुष्ठान की शुरुआत होगी जो 11:20 तक चलेगा. उसके बाद सुबह 11:25 से 11:40 तक का अभिजीत मुहूर्त है. इसी अभिजीत मुहूर्त में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
- Jun 03, 2025 11:42 IST
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में मंगलवार से शुरू होगी. गुरुवार तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल होंगे. यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'प्राण प्रतिष्ठा' अनुष्ठान शुरू हो गया है. सीएम भी समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH | Lucknow | On Ram Darbar 'Pran Pratishtha' at Ayodhya's Ram temple, UP Minister Jaiveer Singh, "The 'Pran Pratishtha' rituals have begun. The CM will also attend the ceremony." pic.twitter.com/ifM0WBQ4Kb
— ANI (@ANI) June 3, 2025