कानुपर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर करोड़ों रुपये के नोटों की कटिंग मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. नोटों की कटिंग मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैली. मौके पर भारी भीड़ इसे देखने के लिए पहुंच गई. यह मामला अरौल थाना क्षेत्र के मेडुवा गांव के पास का है. यहां की सर्विस रोड पर मिले करोड़ों रुपये की कतरन ने लोगों को सकते में डाल दिया.
यहां के लिए आरबीआई और इनकम टैक्स की टीम जल्द पहुंच जाएगी. पुलिस ने नोटों की कटिंग को अपने कब्जे में ले लिया है.
गौरतलब है कि कानपुर मे नोट मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी नोटों का बंडल मिल चुका है. इनकम टैक्स की टीम ने छापे मारकर करोड़ों रुपये जब्त किए थे. अब इस नए मामले के आने के बाद इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटेगी. आखिरकार ये नोटों की कटिंग किसकी है और कहां से सड़क पर आई है.
आशंका जताई जा रही है कि दो हजार के नोट जब से बंद हुए हैं तब किसी शख्स ने इसे छिपाकर रखा हुआ था. इसके बंद होने के बाद इसे किसी ने काटकर फेंक दिया है.