Advertisment

'बजरंगबली की गदा सनातन धर्म की रक्षा करेगी', दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बोले CM योगी

Diwali 2024: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने दिवाली के मौके पर आयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन किए और पूजा-पाठ की.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi at Diwali Pujan

सीएम योगी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं (X@CM_Yogi)

Advertisment

Diwali 2024: पूरे देश में आज दिवाली मनाई जा रही है. लोग एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने दिवाली के मौके पर अयोध्या स्थिति रामलला का दर्शन किए और पूजा पाठ की. इसके साथ ही सीएम योगी हनुमान गढ़ी भी पहुंचे. जहां हनुमान जी के दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत की ताकत सनातन धर्म से गहराई से जुड़ी हुई है. उन्होंने इस मौके पर जाति, विश्वास, भाषा और धर्म से परे एकता की आवश्यकता पर बल दिया.

'500 साल के लंबे इंतजार के बाद...'

सीएम योगी ने दिवाली के मौके पर कहा कि, इस वर्ष का दिवाली उत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है. क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने निवास स्थान पर विराजमान हुए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अयोध्याधाम में रामलला के जन्मस्थान पर बने नए मंदिर में भी असंख्य दीपक जलाए जाएंगे."

ये भी पढ़ें: PM Modi Diwali Celebration 2024: दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे PM मोदी, मिठाई खिलाकर जवानों को दी शुभकामनाएं

अयोध्या में स्थापित हो रही गौरवशाली परंपरा- सीएम

इस पोस्ट में आगे कहा गया कि, "राज्य सरकार दीपोत्सव का आयोजन करके अयोध्या में दिवाली मनाने की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा को फिर से स्थापित कर रही है और पूरे विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने के लिए काम कर रही है." सीएम योगी ने कहा कि आरएसएस के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से, राम लला अब भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के नागरिकों और संतों की इच्छाओं को पूरा किया है, उन्होंने सभी से इस विरासत को बनाए रखने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि, "हमें जाति, विश्वास, भाषा या धर्म से परे एकजुट होना चाहिए, विभाजन केवल हमें कमजोर करेगा.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे

'बजरंगबली की गदा सनातन धर्म की रक्षा करेगी'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बजरंगबली की गदा सनातन धर्म की रक्षा करेगी और भारत के लोकाचार पर किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि, 'भारत की ताकत सनातन धर्म के साथ जुड़ी हुई है. हमारी असली पहचान सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में निहित है, न कि केवल शब्दों में.' इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती का भी दौरा किया, जहां उन्होंने महिलाओं के बीच मिठाई और कपड़े बांटे और बच्चों को चॉकलेट वितरित की.

ये भी पढ़ें: Ladakh : देपसांग और डेमचोक में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा, सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई

सीएम ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

सीएम योगी ने याद किया कि त्रेता युग में भगवान राम के 14 साल के वनवास से लौटने पर अयोध्या दीयों से जगमगा उठी थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये त्योहार प्रत्येक रोशन दीपक के माध्यम से ज्ञान, विश्वास और शिक्षा की रोशनी फैलाने का संदेश देता है. उन्होंने उम्मीद जताई की यह त्योहार राज्य के लोगों और सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए खुशी, उत्साह और समृद्धि लाएगा. सीएम योगी अयोध्या की दलित बस्ती में 'दिवाली मिलन' कार्यक्रम के बाद संतों से मुलाकात करने कारसेवकपुरम पहुंचे. सीएम योगी ने 'दीपोत्सव' के आयोजन में उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Yogi Adityanath CM Yogi CM Yogi Adityanath ram-mandir Diwali 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment