sonbhadra bhediya : उत्तर प्रदेश में भेड़िए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिमी और मध्य उत्त प्रदेश में कई लोग भेड़िए का शिकार हो चुके हैं. अब जनपद सोनभद्र में भेड़ियों के झुंड को देखे जाने से दहशत का माहौल है. तीन से चार की संख्या में भेड़ियों को देखे जाने की बात ग्रामीण कह रहे हैं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएम, फारेस्ट और पुलिस को दी है, बीती रात वन विभाग, कैमूर वन्य जीव और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों संग सर्च अभियान चला कर पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा गांव में भेड़िये को देखे जाने से ग्रामीण सकते में आ गए, रविवार रात्रि में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम भी हलकान होती रही. रविवार को कुछ ग्रामीण खेतों में काम करने के बाद घरों की तरफ आ रहे थे, तभी उन्हें गुर्राने की आवाज सुनाई दी.
5 से 6 की संख्या में घूम रहे हैं भेड़िए
भेड़ियों की आशंका पर ग्रामीण चौकन्ना होते हुए खोज करने लगे तो गांव से कुछ दूरी पर चार से पांच की संख्या में भेड़िये दिखाई पड़े.इसके बाद ग्रामीण लाठी डण्डे के साथ एकत्रित हो गए, तो सब धान के खेतों में छुप गए. ग्रामीणों ने रविवार रात्रि पीआरवी 112नंबर व वन विभाग को सूचना दी तो पुलिस और वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम जंगलों में रात्रि भर कांबिंग करती रही .
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
सोनभद्र के डीएफओ ने बताया कि ग्रामीणों ने भेड़िया देखे जाने की सूचना दी थी,इसके बाद रात भर पुलिस वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने कांबिंग की. डीएफओ ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को भी काम्बिंग की जा थी है,जांच पड़ताल के बाद ही इसकी पुष्टि होगी कि उक्त जंगली जानवर भेड़िया है कि नही,बहरहाल पूरे करमा क्षेत्र में दहशत का माहौल है.