Advertisment

पहले फोन पर पत्नी से की बात, फिर जीप लेकर गुस्से में थाने से निकला, बाद में खुद को ऐसे किया खत्म

नोएडा के थाना रबूपुरा में तैनात एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले कांस्टेबल ने पत्नी से वीडियों काल पर बात की थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Death

death

Advertisment

नोएडा में थाना रबूपरा में तैनात एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से गोली मारकर खुद को खत्म कर लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया   गया था, मगर डाक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए. पुलिस ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर nodरहे थे. इस दौरान दोनो के बीच नोकझोक बढ़ जाती है. बाद में गांव मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मारी ली. 

कांस्टबेल काफी समय से परिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था

पुलिस के अनुसार, उसकी पत्नी को इस अनहोनी की घटना के बारे में पहले से पता था. उसने घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दे    दी. मगर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कांस्टेबल अंकुर राठी ने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अफसरों के अनुसार, कांस्टबेल काफी समय से परिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था.

ये भी पढ़ें: Quad Summit से भारत को क्या मिलेगा? PM मोदी के 'पावरगेम' से चीन हैरान, ऐसे मारी ड्रैगन की 'जेब' पर तगड़ी चोट!

पत्नी का वीडियो कॉल आया

अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह के अनुसार, 21 सितंबर की देर रात को कांस्टेबल अंकुर राठी 28 थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने को लेकर ग्राम मोहम्मदपुर जीप लेकर अकेले गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया. इस वीडियो कॉल में दोनों के  बीच में बहस होने लगी. इसके बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया. 

उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

पुलिस विभाग के अनुसार, अंकुर की पत्नी ने थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी. मगर जब तक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचा अंकुर जीप में लहूलुहान हालत में मिला. अंकुर में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान देर रात अंकुर की मौत हो गई. 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, शव को अपने कब्जे में लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कांस्टेबल अंकुर राठी परिवारिक कलह से जूझ रहा है. वह 2016 बैच का कांंस्टेबल था. पुलिस सभी पहलुओं को रखकर जांच में जुटी है.   

newsnation Noida Accident constable sucide Newsnationlatestnews Noida Accident News
Advertisment
Advertisment
Advertisment