Nikki Murder CaseNikki Murder Case
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने आईएएनएस से बताया, परिजनों की तहरीर पर हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दहेज के लालच में एक बेटी को उसके ही ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. दहेज लोभियों ने यह क्रूरता उसकी बड़ी बहन और उसके मासूम बेटों के सामने की. दरिंदगी का वीडियो भी बनाया गया. अब निक्की का परिवार और समाज इंसाफ की गुहार लगा रहा है. ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में जलकर मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जला दिया.
मामले की जानकारी 21 अगस्त की रात को तब सामने आई, जब फोर्टिस अस्पताल से पुलिस को एक मेमो मिला. इसमें बताया गया था कि एक महिला जली हुई हालत में अस्पताल लाई गई है और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और मृतका के परिजनों से संपर्क कर मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक निक्की की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया, परिजनों की तहरीर पर हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतका की शादी 2016 में हुई थी. परिजनों का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जानबूझकर जलाकर मार डाला. पुलिस ने मृतका की बहन की ओर से तहरीर मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर रवाना कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. एफआईआर में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ परिजनों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.