Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट से अगले साल अप्रैल में विमान उड़ान भरने लगेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो गया है. बताया रहा है कि 15 दिसंबर तक इस रनवे पर कामर्शियल फ्लाइट का ट्रायल पूरा हो जाएगा. उसके बाद अगले साल अप्रैल में लोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश और दुनियाभर के लिए उड़ान भर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का काम पूरा हो गया है.
आधुनिक तकनीती से बना है एयरपोर्ट
बता दें कि इस एयरपोर्ट का निर्माण आधुनिक तकनीकी से किया गया है. जहां से भारतीय संस्कृति के साथ डिजिटल यात्रा का अनुभव किया जा सकेगा. एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के बावजूद विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में कोई परेशानी नहीं होगी. ये एयरपोर्ट देश में सबसे तेजी से विकसित होने के वाला एयरपोर्ट है. जिसे बनाने के लिए नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू किया गया और उसके लिए सबसे बड़ा भूमि अधिग्रहण किया गया जो एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: छात्रों की खुदकुशी का सिलसिला जारी, अब राजस्थान के सिरोही में MBBS के छात्र ने कॉलेज दी जान
2021 में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को किया था. उसके बाद निर्माण एजेंसी टाटा प्रोजेक्ट्स का चयन किया गया. एजेंसी ने मई-जून 2022 में एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से शुरू कर दिया. ये एयरपोर्ट अप्रैल 2025 तक करीब तीन साल से कम समय में नियमित यात्री उड़ान के साथ सबसे तेजी से विकसित होने वाले एयरपोर्ट के रूप में इतिहास में दर्ज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Aliya fakhri: ‘तुम सब मरोगे’, चीखते हुए नरगिस की बहन ने किया बड़ा कांड, जानिए कौन है इश्क में कातिल बनी आलिया
60 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी शुरू
नोएडा एयरपोर्ट पर अप्रैल में विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ शुरू हो जाएगा. शुरुआत में ही इस एयरपोर्ट से 60 घरेलू विमान सेवा होंगी. इसके लिए इंडिगो, अकासा के साथ अनुबंध हो गया है. घरेलू सेवा में लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, मुंबई जैसे कई शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी. इसके साथ ही नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल में ही ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा अप्रैल में ही यहां से दो कार्गो विमान सेवाएं भी शुरू होंगी.