Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली का रहने वाला आरोपी नोएडा में कारपेंटर का नाम करता है. जिसकी पहचान मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान (18) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक टैक्स्ट मैसेज किया था. जिसमें उसने कहा था कि वह सलमान खान को नहीं छोड़ेगा.
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को भेजा था मैसेज
बता दें कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया. जिससे कुछ महीने पहले अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलवाईं थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को भी धमकियां मिलने लगी. इस बीच नोएडा से गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरफान ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में टैक्स्ट मैसेज कर कहा कि, 'मैं सलमान खान को नहीं छोड़ूंगा.
ये भी पढ़ें: US: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स ने मनाई दिवाली, अमेरिका से कहा- Happy Diwali
मोबाइल नंबर से शुरू हुई आरोपी की तलाश
पुलिस कंट्रोल रूम को मिली इस धमकी को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया. उसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को धमकी देने वाले की लोकेशन यूपी की मिली, उसके बाद मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को इसका इनपुट दिया.
इसके बाद आरोपी युवक मोहम्मद तैयब को मंगलवार सुबह मुंबई की बांद्रा पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर 39 से की गई. वह नोएडा के सेक्टर-92 की एक कोठी में कारपेंटर का काम करता था. जहां उसे प्रति माह आठ हजार रुपये वेतन मिलता था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की दो टीमें नोएडा पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें: Akhnoor Encounter: सुरक्षा बलों ने अखनूर में तीसरे आतंकी को किया ढेर, कल किया था सेना की एंबुलेंस पर हमला
नोएडा एसीपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
नोएडा के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद तैयब मूल रुप से बरेली का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल वह अपने चाचा के पास दिल्ली के कर्दनपुरी, अंबेडकर चौक ज्योति नगर में रहता है. आरोपी के पिता ताहिर बरेली में दर्जी का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
आरोपी के चाचा के घर की तलाश
बताया जा रहा है कि फिलहाल मुंबई पुलिस आरोपी को सूरजपुर कोर्ट लेकर गई है. जहां पुलिस उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी, उसके बाद उसे मुंबई लेकर जाएगी. वहीं नोएडा पुलिस ने अभी तक इस जांच के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है. मुंबई पुलिस ही आगे की जांच करेगी. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस की एक टीम आरोपी के दिल्ली स्थित घर पर गई है. जहां उसके चाचा के घर की तलाशी ली जा रही है.